मोरझिरी में तेंदुए का आतंक: वनपाल सहित 6 लोगों पर हमला, क्षेत्र में दहशत

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ

थांदला तहसील के ग्राम मोरझिरी में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब किसान तोलिया मचार के खेत में एक मादा तेंदुआ दिखाई दी। तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। लोगों द्वारा घेरे जाने पर तेंदुआ आक्रामक हो गया और उसने बचाव दल व ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया।

रेंजर तोलाराम हटिला व एसडीओ एसएल यादव ने बताया तेंदुए के हमले में ड्यूटी पर तैनात वनपाल कमसु डामोर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों में भाव जी वालिया, खोम सिंह नरसिंह बारिया, कुलदीप नरेश डामोर, अखिलेश मन्नू और मुकेश रमशु (निवासी मोरझिरी) को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए थांदला अस्पताल भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुँच गए हैं। वर्तमान में तेंदुआ मुख्य सड़क से मात्र 250 मीटर की दूरी पर एक गेहूं के खेत में छिपा हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके को खाली करा दिया है। वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी कर रही है। विशेषज्ञों को सूचित कर दिया गया है ताकि तेंदुए को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खेत के करीब न जाएं और शांति बनाए रखें ताकि ऑपरेशन में बाधा न आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.