मोदी दंपत्ति ने 31 दिन निराहार रहकर मासक्षमण की दीर्घ तपस्या की पूर्ण ; निकला वरघोड़ा

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

धर्मदास गण नायक, आगम विशारद, बुद्धपुत्र पूज्य प्रवर्तकश्री जिनेन्द्रमुनिजी मसा के पावन सान्निध्य में पेटलावद में गतिमान वर्षावास के दौरान पहले सजोडे मासक्षमण की दीर्घ तपस्या पूर्ण हुई । पेटलावद के इस ऐतिहासिक वर्षावास में सजोडे मासक्षमण की दीर्घ तपस्या खवासा संघ के सदस्य पाटन निवासी संजय मोदी और उनकी धर्मपत्नी रेखा मोदी ने पूर्ण की । मोदी दंपत्ति ने 31 दिन निराहार रहते हुए केवल गर्म पानी के आधार पर व्यतीत किए। मोदी दंपत्ति की इस कठिन तपस्या की पूर्णाहुति के अवसर पर शनिवार को खवासा में वरघोड़ा निकाला गया और तपस्वी दंपत्ति का बहुमान किया गया। वरघोड़ा जैन धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो ग्राम का भ्रमण करते हुए जैन स्थानक भवन पहुंच सभा में परिवर्तित हो गया । स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ सहित कई संस्थाओं और परिवारों ने मोदी दंपत्ति का माला-शाल-श्रीफल से बहुमान किया । स्थानकवासी जैन श्रीसंघ की ओर से मोदी दंपत्ति को एक अभिनंदन पत्र भी दिया गया। धर्मसभा को त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा, कनकमल चोपड़ा, हेमंत चोपड़ा, बामनिया श्रीसंघ एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विमल मुथा, मनोज मोदी, कविता मोदी, शालू कोठारी, मीना शाह ने भी संबोधित किया । संचालन स्थानकवासी जैन श्रीसंघ के कोषाध्यक्ष कमल चोपड़ा ने किया। सभा के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन रखा गया ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.