‘मैं बेटा हूं महाकाल का’ फेम नितिन बागवान की आज थांदला में भजन संध्या, 250 संतों का होगा समागम

0

रितेश गुप्ता, थांदला 

संतों की नगरी छोटी काशी कहे जाने वाले थांदला नगर में स्थानीय मेट्रो गार्डन पर आज भव्य भजन संध्या का आयोजन प्रसिद्ध भजन गायक नितीन बागवान की टीम द्वारा (बेटा हु महाकाल का) रात्रि 8:00 बजे से नर नारायणपुरम मेट्रो गार्डन में किया जा रहा है

दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को विघ्नहर्ता बाबा गणेशजी का अभिषेक, पूजन अर्चना के पश्चात बुधवार को नगर की मातृ शक्तियों द्वारा माताजी पूजन साथ ही मां अन्नपूर्णा भंडार की पूजा अर्चना कर मंगल गीतों से भगवान का आव्हान किया गया।

 आपको बता दे की आने वाले दो दिवस में पूरा नगर धर्ममय एवं भगवामय होने जा रहा है परम पूज्य रामानंदा आचार्यजी की जन्मोत्सव को लेकर स्वर्णकार समाज एवं सनातन समाज थांदला की ओर से इस दो दिवसीय भव्य आयोजन की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी है इस आयोजन को लेकर आज से ही जिले के समीपवर्ती राजस्थान गुजरात से सनातनी धर्मावलंबियों का आना शुरू हो चुका है भव्य आयोजन को लेकर समिति के संयोजक विश्वास सोनी एवं राजीव सोनी ने एक जानकारी में बताया कि आज रात्रि तक करीब 250 संत महात्माओं का आगमन होगा तत्पश्चात दिनांक 10 को प्रातः संत महात्माओं की विशाल शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी उसके बाद संतों का आशीर्वचन के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया है श्री सोनी ने सभी सनातनी समाज से करबद्ध निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में नर नारायणपुरम मेट्रो गार्डन पर पहुंचकर संत महात्माओं का आशीर्वचन ले एवं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.