मुस्लिम समाजजनों ने हज यात्रा से लौटने वालों हाजियों का किया स्वागत-सम्मान, हाजियों ने देश की खुशहाली और भाईचारे की मांगी दुआएं 

थांदला।  नगर के मुस्लिम समाज के मोहम्मद सलीम खान एडवोकेट द्वारा हज यात्रा पूरी कर वापसी आने पर मुस्लिम समाज जन द्वारा उनका पुष्प माला पहनाकर  स्वागत कर  उन्हें मुबारकबाद देते हुए नात और सलाम पेश कर देश की खुशहाली और भाईचारे की  दुआएं मांगी गई । इस अवसर पर  हाजियों द्वारा सभी को  हज  यात्रा के दौरान मक्का मदीना में किए जाने वाले अरकान के बारे में विस्तार से बताया गया। हज के बारे में जानकारी देते हुए  हाजी मोहम्मद सलीम खान एडवोकेट ने मस्जिद-ए-नबवी, सफा मरवा और खाना.ए.काबा के तवाफ, शैतान को कंकरियां मारने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सौहाद्र्र भी देखने को मिला जहां नगर के गांधी चौक में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाइयों द्वारा भी हजियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर गौसिया जामा मस्जिद थांदला पर नात और सलाम के साथ दुआएं मांगी गई। हाजियों के स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे। इसके बाद सोमवार रात्रि 9.30 बजे हज यात्री आबिद गौरी व उनकी पत्नी हज यात्रा कर लौटे। जैसे ही शहर के भंसाली चौराहे पर हाजी आबिद गौरी पहुंचे पहले से ही समजाजन पुष्पमाला लिए खड़े तथा उसके बाद सभी ने पुष्पमाला पहनाई तथा गले मिलकर हज की बधाई दी तथा नाते मकबूल पढ़ते हुए काफिला जामा मस्जिद पहुंचा।

Comments are closed.