मुश्किलों को चुनौती मानकर फिल्मी दुनिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहा चंदन अरोड़ा

0

7झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
देश के पश्चिमी हिस्से के दुरुस्थ हिस्से की युवा प्रतिभाएं रजतपट की सुनहरी दुनिया के दरवाजों पर जोरदार दस्तक देने लगी है। इस हिस्से को कालांतर से वनवासी क्षेत्र कहा जाता है, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति भी नही है। मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र की सीमाएं जहा मिलती है, उस अंचल में आबादी क्षेत्र कम व वनक्षेत्र कम ही हुआ करता था। शिक्षा व विकास की रोशनी तो इस अंचल के पुरूषार्थी युवकों ने ‘खुद ही को कर बुलंद इतना’ की तर्ज पर देश के सामने अपनी चुनौती रखना शुरू ही नही कर दिया, अपितु उल्लेखनीय सफलताएं भी पाने लगे। थान्दला के अत्यन्त सामान्य परिवार के ऐसे ही एक नवयुवक चंदन अरोड़ा ने भी इस वर्ष अपनी प्रतिभा से उन लोगों का भी ध्यान रिवंचा, बॉलीवुड की दुनिया में जिनका नाम ब्रांड की तरह स्थापित है, जिनसे मिलने के लिए इस स्वप्निल दुनिया के भी लोग सपना देखा करते है। जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में चन्दन अरोड़ा अपने गृहनगर थांदला आए है। वे इन दिनों ‘एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन’ के छात्र है। अभी इस संस्थान में उनका दूसरा ही वर्ष है, लेकिन इनका नाम यू-ट्यूब वेबसिरीज व अन्य व्यवसायिक संस्थाओं में चर्चित होने लगाा हैै। चंदन अरोड़ा इस संस्थान के एक्टिंग पाठ्यक्रम के छात्र है। वे बताते है कि उन्हैं ‘‘वल्र्ड कल्चर फेस्टिवल’’ में भी काम करने का सुनहरा अवसर मिला। इस चर्चित फेस्टिवल का आयोजन श्री श्री रविशंकरजी के सानिध्य में दिल्ली में हुआ था। इस फेस्टिवल में लगभग 100 देशों के कलाकार आए थे। वहां चंदन को फिल्मी दुनिया के जाने माने डांस कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस के निर्देशन में डांस प्रस्तुत करने का अवसर मिला। यह मंच कलाकारों व शामिल देशों की संस्था की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा मंच माना जा रहा है। इसके अलावा एक और व्यवसायिक काम करते हुए चंदन अरोरा द्वारा अभिनीत एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है, जिसका शीर्षक है ‘‘लाल दुपट्टा’’। इसमें चंदन बतौर सिंगर मीकासिंह व अनुपमा राग के साथ नजर आए। इसके प्रोडयूसर भी अनुपमा राग है, निर्देशन शेब्बीसिंह ने किया व सीनेमेटोग्राफर आशीष रॉय है। इस म्यूजिक वीडियो को भी आशातीत सफलता मिल रही है। इस वीडियो की पूरी शूटिंग लखनऊ में की गई है। गत माह में धर्मा प्रोड्क्शन के तहत करण जोहर, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय, फवाद खान की निमार्णधीन फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के एक दृश्य में भी चंदन काम करके आ रहे है। इस फिल्म की शूूटिंग के दौरान चंदन की मुलाकात सिनेमा जगत के जाने माने ब्रांड सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता से भी हुई। चंदन बताते है कि अनिल मेहता से हुई यह मुलाकात उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि जैसा है। अपनी शुरुआत के बारे में चंदन अरोरा बताते है कि मेरे पाठ्यक्रम में अभिनय के साथ निर्देशन, स्क्रीन लेखन एवं प्री-प्रोडक्शन भी शामिल है। इसे लेकर हम काफी उत्साहित भी है। इसी उत्साह के चलते संस्थान के प्रथम वर्ष में ही मैंने कुनाल बंसल के निर्देश में एक एड फिल्म ‘‘इनक्रेडिबल इंडिया’’ बनाई थी। पिछले दिनों ही चंदन ने अपने मित्रों, प्रोडयूसर नवीन सिंह, प्रोडक्षन इंचार्ज विश्वजीत, एसोसिएट डायरेक्टर अंकित वत्स, डायरेक्ट दुष्यनंत कपूर, सिनेमेटोग्राफर आनंद बदोनिया के साथ मिलकर ‘शक्तिमान ट्रेलर’ यू-ट्यूब पर डाला था। इस ट्रेलर को ही मात्र 3 दिनों मे 30 लाख लोगों ने देखा। इसके अलावा वेब सीरिज पर जासूसी विषय पर बनाया गया ‘‘द लास्ट केस’’ भी लोकप्रिय हुआ। चंदन बताते है कि वे इन दिनों ‘शक्तिमान-द इंडियन सुपरहीरो’ के एपिसोड के काम में भी लगे हुए है। चंदन अरोरा बताते है कि अच्छे परिणाम के लिए कठिन मेहनत करने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार व पिता कुन्दन अरोड़ा से मिलती रही है, जिन्होंने लगातार 40 वर्षो तक मेहनत करके स्वयं को प्रेस की दुनिया में सफल संपादक व पत्रकार के रूप में स्थापित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.