मुमुक्षु भाई मयंक पावेचा की दीक्षा व अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव पत्रिका का किया मुहूर्त

0

रितेश गुप्ता थान्दला
आगामी 7 मई मंगलवार को थान्दला नगर में पूज्य श्रीधर्मदास सम्प्रदाय में वीर माता. पिता श्रीमती किरण . प्रमोद पावेचा के इंजीनियर पुत्र मुमुक्षु मयंक भाई पावेचा की भव्य जैन भगवती दीक्षा एवं वर्षीतप आराधकों के पारणें जैनाचार्य पूज्य उमेशमुनि मसा अणु के शिष्य आगम विशारद बुद्धपुत्र प्रवर्तक देव पूज्य जिनेन्द्रमुनि आदि सन्त-सतियों के पावन सानिध्य में सम्पन्न होने जा रही है। उक्त आयोजन की आमंत्रण पत्रिका का मुहूर्तआज पूज्या श्री धैर्यप्रभाजी एवं पूज्या निखिलशिला आदि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, पूर्वाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, दिलीप शाहजी, कनकमल घोड़ावत, जितेंद्र पावेचा, भूपेंद्र पावेचा, प्रकाशचन्द्र घोड़ावत, जिनेंद्र लोढा, रजनीकांत लोढा, मंगलेश श्रीमाल, समरथमल पालरेचा, अरविंद रुनवाल, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष कमलेश जैन(दायजी), उमेश आर पीचा, राजेन्द्र रुनवाल, वीरेंद्र मेहता, अजय सेठिया सहित श्रीसंघ के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं ललित जैन मंडल सदस्यों, महिला अणु आराधना मंडल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पत्रिका के विमोचन के पूर्व सकल संघ ने नवकार महामंत्र के जाप किए। जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि मुमुक्षु मयंक भाई की भव्य जैन भगवती दीक्षा महोत्सव के कार्यक्रम 1 मई से ही प्रारम्भ हो जाएंगे जबकि वर्तमान समय मे संघ के विभिन्न परिवारों अन्य समाजसेवी संगठनों द्वारा भी प्रतिदिन तपस्वी और दीक्षार्थी भाई की अनुमोदनार्थ चौवीसी के आयोजन हो रहे है। जबकि 7 मई को मयंक भाई जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे।

मई को निकलेगा दीक्षार्थियों का वरघोड़ा .
मूर्तिपूजक श्रीसंघ थान्दला द्वारा आगामी 8 मई सोमवार को प्रात: 8 बजे नयापुरा स्थित जिनालय से दीक्षार्थी भाई मयंक प्रमोदजी पावेचा थान्दला व बाजना निवासी शंकरलाल प्रजापत व हीरादेवी प्रजापत की लाडली मुमुक्षु बहन किरण बहन प्रजापत की दीक्षा अनुमोदनार्थ भव्य वरघोड़ा का आयोजन किया गया है जो नगर की मुख्य मार्गो से होता हुआ दीक्षार्थी के जय.जयकारे के साथ पुन: मन्दिरजी पहुंचेगा। उक्त जानकारी श्रीसंघ अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी व पूर्वाध्यक्ष उमेश आर पिचा ने देते हुए सकल संघ से वरघोड़ा में पहुंचने की अपील की।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.