मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बोले विधायक भाबर, विस के 50 हजार लोग होंगे शामिल

0

रितेश गुप्ता, थांदला
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की 27 अगस्त को आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नगर में तैयारियों जोरों पर है। इन तैयारियों ने व्यापारी वर्ग को खासा परेशानी में डाल रखा है, तो यात्रा को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में अतिउत्साह है। जन आशीर्वाद यात्रा 27 अगस्त सोमवार को नगर पंहुचेगी। इस हेतु पूरी रूपरेखा बताने हेतु विधायक कलसिंह भाबर द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें बताया गया कि देर शाम तकरीबन 6 बजे यात्रा नगर में प्रवेश करेगी, जो झाबुआ मार्ग से प्रवेश कर, नगर परिषद कार्यालय, अम्बिका चौराहा, आजाद चौक, पीपली चौराहा, अष्ट हनुमान मंदिर, बस स्टैंड होते हुए नई मंडी पंहुचेगी, जहां सीएम आम सभा को संबोधित करेंगे। सभा मे 40 से 50 हजार लोगो के सम्मिलित होने की सम्भावना है। यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। विधायक कलसिंह भाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यात्रा के दौरान नर्मदा का जल थांदला नगर लाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। बैठक के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष फकीरचंद राठौड ने भी यात्रा की रुपरेखा बताई व बीते समय उनके द्वारा पत्रकारो से की अभद्रता हेतु खेद व्यक्त करते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति न होने हेत आश्वस्त किया। प्रेस वार्ता मे नप अध्यक्ष बंटी डामोर ने भी नगर में यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों का उल्लेख किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश लोढा, अनिल भंसाली, पार्षद पीटर बबेरिया रहे। संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर ने किया।
बिजली रही गुल-
यात्रा की तैयारियों को लेकर बिजली के तारों सडक़ से 25 फीट ऊपर करने हेतु रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व लगभग पूरे दिन बिजली गुल रही, शाम होते होते बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यापारियों व नगर कांग्रेसियों ने घेर लिया व व्यापार प्रभावित होने को लेकर जमकर बहस भी की।
नगर सज रहा
यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में अति उत्साह देखने को मिला। नगर मे यात्रा की तैयारी को लेकर जगह जगह होर्डिंग्स, बैनर व झंडे लगा जा रहे है आम जन को यात्रा में शामिल होने व आम सभा मे पंहुचने हेतु निमंत्रण भी दिए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.