मिट्टी के गणेश जी की मांग एवं बिक्री दोनों में हुई बढ़ोतरी

0

 रितेश गुप्ता @थांदला

नगर के धर्म प्रेमी एवं पर्यावरण प्रेमी जनों द्वारा की गई पहल के परिणाम स्वरूप आमजन का प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रयास अब दिखने लगे हैं। पहले जहां घर-घर में छोटे या बड़े गणेश जी विराजित किए जाते थे वे प्लास्टर ऑफ पेरिस के हुआ करते थे। परंतु बीते कुछ वर्षों से नगर में मिट्टी मिट्टी से निर्मित एवं पर्यावरण मुलक गणेश प्रतिमाओं की मांग बढ़ी है। जिसे देखते हुए व्यापारियों द्वारा भी अधिकांश मिट्टी की गणेश प्रतिमा है लाकर बाजार में बेची जा रही है। वाकई धर्म प्रेमी जनों द्वारा अपने ही घर पर मिट्टी के गणेश जी बनाकर विराजित किए जा रहे हैं। गणेश प्रतिमाओं के विक्रेता गौरव चौहान ने बताया कि वे नयापुरा हाट बाजार में मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाओं का विक्रय कर रहे हैं, बीते वर्ष वेब प्लास्टर ऑफ पेरिस मिट्टी दोनों की गणेश प्रतिमा लेकर आए थे परंतु उसमें से अधिकांश मिट्टी की गणेश प्रतिमा विक्रय हो गई जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं की मांग कम रही, जिसे देखते हुए इस वर्ष मिट्टी के गणेश प्रतिमा विक्रय हेतु अधिक लाई गई है जबकि प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं ना के बराबर लाई गई है। मिट्टी की गणेश प्रतिमा ₹200 से ₹1800 तक के मूल्य की उपलब्ध है, जिनमें से कई पहले से ही बुक हो चुकी है।

नगर विकास समिति की पहल रंग लाई

नगर की पर्यावरण प्रेमी नगर विकास समिति द्वारा बीते 6 वर्षों से मिट्टी के गणेश जी बनाना के माध्यम से घर घर में मिट्टी के गणेश जी विराजित हेतु प्रयास किए जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप नगर में सैकड़ों घरों में मिट्टी के गणेश जी विराजित हो रहे हैं साथ ही आमजन भी पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर मिट्टी के गणेश जी के विराजित कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.