मिट्टी एवं पर्यावरण मूलक गणेशजी बनाओ प्रतियोगिता 1 सितंबर को

0

थांदला। विगत 8 वर्षों से लगातार नगर विकास समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली मिट्टी की गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता इस वर्ष 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो बीते वर्षों में सैकड़ों प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया है ।

नवीं बार आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त तक लिए जाएंगे। प्रतियोगिता सभी वर्गों के लिए ओपन रखी गई है जिसमें स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन स्कूलों में करवा सकते हैं एवं ओपन प्रतिभागी थांदला के कल्पना स्टूडियो, मोनिका मेडिकल स्टोर अस्पताल चौराहा, कर सलाहकार ऋषी भट्ट कार्यालय गणेश मंदिर परिसर में करवा सकते है ।  साथ ही समिति के सीमा शाहजी, जयश्री शर्मा , संजय धानक, प्रशांत उपाध्याय, ऋषी भट्ट, रितेश गुप्ता, मयंक पावेचा को भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 

इस बार प्रतियोगिता नवीन मंडी परिसर में आयोजित की जावेगी प्रतिभागियों को अपनी प्रतिमाओं को लेकर 1 सितंबर प्रातः 10:00 बजे मंडी परिसर में उपस्थित होना है। निर्णायकों द्वारा परीक्षण के उपरांत 12:00 बजे अतिथियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

सभी होंगे पुरस्कृत 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में 10 सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को विशिष्ट पुरस्कार दिए जाएंगे एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.