माध्यमिक स्तर का दक्षता उन्नयन आवासीय प्रशिक्षण

0

रितेश गुप्ता थांदला
नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले शिक्षकों का प्रशिक्षण जिला झाबुआ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण थांदला के शिक्षकों ने लिया। शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल ने सभी शिक्षको को दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी और गणित का प्रशिक्षण जिला स्तर पर रखा गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षको को हिन्दी व गणित की अवधारणा सरल तरीके से बताई गई जिला डीआरजी गणित मोहन राठौर एवं हिन्दी के गजेनदर चंदरावरत ने प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही पॉक्सो एक्ट समेकित बाल संरक्षण सुरक्षा योजना अंतर्गत स्कूलो एवं आसपास लैंगिक अपराधों से बालकों की सुरक्षा अधिनियम 2012 पॉक्सो एक्ट के संबंध में शिक्षकों को विस्तार से बताया गया। शिक्षण के दौरान सभी शिक्षकों ने ग्रुप बनाकर अपनी बारी बारी से प्रस्तुति दी। दक्षता उन्नयन कार्यक्रम में तीन स्तर बनाए गए। अंकुर, तरुण और उमंग, अंकूर को कक्षा पहली व दूसरी में रखा गया। तरुण, को कक्षा तीसरी व पांचवी में रखा गया, तथा उमंग को कक्षा 6 से 8 में शामिल किया गया है। इन छात्रों को टेकिंग के माध्यम से जून से दिसंबर 2019 तक अलग से कक्षाएं लेकर इनकी दक्षता पूर्ण की जाएगी, सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को उत्साह पूर्वक लिया।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.