माता-शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए चार दिवसीय पीएलए प्रशिक्षण संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
माता एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से मप्र वॉलंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम का समापन आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति झाबुआ में किया गया। समापन के मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके पठान, राज्य प्रशिक्षक दीपक तिवारी, राष्ट्रीय बालक स्वस्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक सुभाष बिंजारे, संस्था के एनीमिया और कुपोषण कार्यक्रम के राज्य परियोजना समन्वयक मनीष सक्सेना, क्षेत्रीय समन्वयक ज्ञानेश्वर मोदी, एकजुट संस्था से क्षेत्रीय समन्वयक मनीष त्रिवेदी एवं बीसीए वजेराम गणावा और संस्था के विकासखंड समन्वयक मनोहर मालवीय, मंजू धाक एमजीसीए सदस्य ज्योति मालवीय उपस्थित थे। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पठान द्वारा ग्रामीण स्तर पर माता और बच्चो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु अच्छे से काम करने की सलाह दी और बताया की हमारा सौभाग्य है कि हम इस क्षेत्र में मानव सेवा कर रहे है। कार्यक्रम में आभार संस्था के जिला समन्वयक नयन पाण्डेय ने माना।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.