माता शबरी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

0

थांदला। ग्राम पंचायत पारा ग्राम रोटला में धर्म रक्षक समिति के द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन में कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य महामंडलेश्वर जी स्वामी प्रणवानंद जी सरस्वती महाराज वृंदावन धाम के मुख वाणी से भागवत पुराण विस्तार से वर्णन करते हुए भगवान श्री राम की राम चरित्र मानस माता शबरी का वर्णन करते हुए महाराज ने कहा  धर्म और ईमानदारी से किया हुआ परोपकारी काम ईश्वर की पूजा है। इस अवसर पर भारतीय गोरक्षा वाहनि जिला झाबुआ, स्वदेशी जागरण मंच जिला इकाई द्वारा शबरी माता जन्मोत्सव कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महाराज के सानिध्य में पूर्व राज्य मंत्री पूर्व विधायक दीदी  निर्मला भूरिया, संस्था की  संचालक एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक, धर्म जागरण के जिला संयोजक बाल सिंह मसानिया, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक दिलीप जोशी, गोरक्षा जिला अध्यक्ष राजू धानक,  साक्षरता अभियान के प्रभारी जगदीश सिसोदिया, स्वदेशी मंच के जिला प्रचार प्रमुख मोहन यादव, मंच के थांदला ब्लॉक अध्यक्ष मनोज उपाध्याय, झाबुआ  ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पोरवाल ने  सबरी माता का चित्र पर श्रीमद् भागवत गीता का पूजन पाठ पुष्प माल्यार्पण कर भागवत गीता शबरी माता की महाआरती कर नमन किया। सत्संग का लाभ  लिया व  व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज जी का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम के पश्चात महा प्रसादी ग्रहण कर  हजारों भक्तों ने  धर्म लाभ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.