मांगों को लेकर अतिथि शिक्षकों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अतिथि शिक्षकों की कलमबंद हड़ताल जारी है। इसके प्रभाव स्कूलों पर देखने को मिला जहां ताले लगे मिले। दरअसल, अतिथि शिक्षक अपने नियमितीकरण व स्थाई पद के लिए हड़ताल है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन मइड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 18-19 जनवरी में शिक्षा मंत्री पारस ने मंच से कहा था कि आप बच्चों की चिंता कीजिए हम आपकी चिंता करेंगे 10 दिन में समिति बनेगी व 90 दिन में आपकी मांगों का निराकरण किया जाएगा। उस वक्त उनके आश्वासन पर हमने आंदोलन वापस ले लिया था और इस आश्वासन के बाद सरकार ने समिति तो बनाई थी और एक बैठक भी 30 अप्रैल को हुई लेकिन आज दिन तक कोई निराकरण नहीं हुआ। इसलिए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा 17 जनवरी से कलमबंद हड़ताल पर उतरने का निर्णय लिया था और आज 13वें दिन भी तहसील कार्यालय पर धरना जारी है। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि हमारी मांग पर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी और यह धरना उग्र आंदोलन प्रवेश करेगा। धरना पर उपस्थित अतिथि शिक्षक आशीष बसोड, रायमल पारगी, भूरजी खराड़ी, काली पंचाल, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन मईड़ा, गोविन्द, दिनेश चौहान, सुनील राठौड़, देवेन्द्र बामनिया आदि सैकड़ों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.