महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री  ने पाठशाला का थांदला मंदिर का अवलोकन किया 

0

थांदला। अपने सात दिवसीय प्रवास के अंतर्गत महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमाबेन गांधी मुथा एवं राष्ट्रीय महामंत्री  संगीता जी पोरवाल का पाठशाला का थांदला मंदिर पर अवलोकन किया ।

Q

पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी के शुभ आशीष से और गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेंन सुरीश्वरजी आचार्य श्री जयरत्न सुरीश्वरजी की प्रेरणा से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद संपूर्ण देश में पुण्य सम्राट सूत्र ज्ञान अभिवृद्धि योजना चल रही है।

सर्वप्रथम स्वागत में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमा बहन मुथा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगीता पोरवाल एवं विजया मोदी का स्वागत कुमकुम लगाकर माला साल श्रीफल से प्रदेश कार्यकारिणी की पूर्णिमा पोरवाल के नेतृत्व में संपूर्ण महिला परिषद थांदला एवं बहू परिषद थांदला ने किया एवं सभी बच्चों ने भी अतिथियों का स्वागत किया इसी कड़ी में संघ के वरिष्ठ श्री उमेश पींचा एवं नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय सह मंत्री श्री रुपेश पोरवाल एवं थांदला शाखा अध्यक्ष श्री संदीप लोढ़ा ने स्वागत अभिनंदन किया।

अतिथियों ने बच्चों से सूत्र पूछे और सभी बच्चों का बहुमान किया एवं गुरुजी अंकेश का भी बहुमान किया राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमा बहन मुथा ने अपने विचार में बताया कि बच्चे समाज का भविष्य है इसलिए इन्हें अधिक से अधिक धार्मिक संस्कार देना हम सभी का दायित्व है परिषद के चार उद्देश्य को पूर्ण करना ही हमारा दायित्व है इसी में धार्मिक शिक्षा सबसे बहुत जरूरी है बच्चों को अधिक से अधिक धार्मिक संस्कार दिए जाना बहुत जरूरी है राष्ट्रीय महामंत्री संगीता जी पोरवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चों को धार्मिक ज्ञान बहुत जरूरी है पाठशाला का बहुत अधिक महत्व है महिला परिषद को विभिन्न क्षेत्रों के कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया।

थांदला में चल रही स्नात्र पूजा एवं स्नात्र पूजा का सूत्र कंठस्थ के बारे में पूछा तो बताया कि थांदला में पूर्णिमा पोरवाल के नेतृत्व में बहुत ही अच्छी चल रही है तो अतिथियों ने प्रदेश कार्यक्रम की पूर्णिमा पोरवाल की खूब-बहुत अनुमोदना की

 विजया बहन मोदी ने बताया कि प्रतिमाह पुण्य सम्राट का टास्क चल रहा है वह थांदला शाखा भी अपना नाम लिखवा कर गुरु भक्ति में अपना योगदान दे इस माह का टास्क है आचार्य जी के फोटो को डिजाइन करना इसमें पुरस्कार भी दिया जाएगा और वह फोटो पेपराल चातुर्मास में भी लगाया जाएगा कार्यक्रम का संचालन श्री उमेश की पींचा ने किया एवं आभार प्रदेश कार्यकारिणी की पूर्णिमा पोरवाल ने किया

कार्यक्रम में महिला परिषद की निशा पींचा ,आशा नाहटा ,मंजू डूंगरवाल , निधि पींचा ,श्वेता नाहटा, भावना फुल फग्गर ,शिल्पा लुणावत ,प्रीतिका पोरवाल, नीता लोढ़ा, व पाठशाला में आने वाले सभी 18 बच्चे उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.