महाशिवरात्रि पर भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन कर ली भांग शरबत, खिचड़ी-केले की प्रसादी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में विभिन्न आयोजनों के साथ शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिवरात्रि के अवसर ग्राम शिवगढ़ किला स्थित ब्रह्मलीन महंत 1008 मकरनाथ स्वामी द्वारा स्थापित शिवालय पर तीन दिवसीय मेला चल रहा है। शिवालय पर दर्शानार्थियों ने लंबी कतारों मेें लगकर शिवलिंग के दर्शन किए। साथ ही मेले में लगे झूले-चकरी एवं मेला समिति द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का आंनद लिया। राज परिवार के शिव मंदिर घोडा कुंड अम्बीकेश्वर महादेव पर पंडित आशुतोष पाठक समिति के सदस्य राजू व्यास, अक्षय भट्ट, काउ भाई जैन, रामू वर्मा, चंदू वर्मा, प्रेमचंद वर्मा ने बताया कि अवसर पर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। भांग शरबत, खिचड़ी एवं केले की प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। पद्मावती नदी के मध्य स्थापित अधरशिला एकान्तेशवर महादेव मंदिर पर एकांतेश्वर महादेव भक्त मंडली द्वारा सायं 5 बजे महाआरती रखी गई। साथ ही आकर्षक श्रृंगार किया गया। भक्त मलुकदास मंडल के सदस्य द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर, विवेकानंद कॉलोनी स्थित, मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर के पंडित रमाकांत भट्ट, देवी अहिल्याबाई द्वारा निर्मित काशी विश्वनाथ मंदिर के पंडित कैलाश गिरी, गणेश मंदिर के पंडित जितेन्द्र पाठक, तेजाजी मंदिर पुजारी मांगीलाल राठौड़, रामजी राठौड़, हनुमान मंदिर के गोपालदास महाराज एवं तलावली रोड स्थित कलेशहर महादेव मंदिर पर अवसर पर विशेष श्रृंगार-अनुष्ठान एवं महाआरती का आयोजन किया गया, सभी शिवालयों पर सुबह अभिषेक करने वालों एवं देर रात भोलेनाथ के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।। भगत चेनसिंग मंगलिया ने बताया कि भूत कापेश्वर मंदिर ग्राम देवीगढ़ स्वयंभू मात मंदिर पर विगत 15 दिनो से अखंड अनुष्ठान का भी समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.