महाविद्यालय बाजना में थांदला के चित्रांश श्रीवास्तव ने दिया मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण

0

थांदला। शासकीय महाविद्यालय बाजना में प्रकृति एवं  पर्यावरण की और एक कदम बढ़ाते हुवे मिट्टी के गणेशजी बनाने हेतु, आई क्यू ए सी , इको क्लब  तथा एन एस एस के बैनर तले एक कार्यशाला का आयोजन किया गया , जिसमे थांदला नगर में नगर विकास समिति द्वारा आयोजित मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता के श्रेष्ठ विजेता , मास्टर चित्रांश रवि श्रीवास्तव ,कक्षा दसवीं ,अणु पब्लिक स्कूल के छात्र , थांदला  का बाजना के छात्र छात्राओं  को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए चयन हुआ ।

मास्टर चित्रांश ने  पर्यावरण के अनुकूल गणेश जी सिखाकर कार्यशाला को सफल बनाया । बड़ी संख्या में  विद्यार्थियों ने इसमें बहुत ही उत्साह से भाग लिया । मिट्टी के गणेश बनाने हेतु , मिट्टी  एवम अन्य सामग्री महाविद्यालय की और से प्रदान की गई ,जिससे विद्यार्थियों ने सुंदर सुंदर मनोहारी मिट्टी के गणेशजी की प्रतिमा का निर्माण अपने हाथो से किया। कार्यशाला के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्या डॉ गोल्डी  चुटेल  ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं  को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने  के लिए एवम ऐसे प्रयासों को सतत रूप से करते रहने की प्रेरणा प्रदान की । कार्यक्रम प्रभारी  डॉ सीमा शाहजी ने छात्र छात्राओं से आव्हान किया की वे यहां से सीखकर , अपने आस पास रहने  वालो को भी मिट्टी के गणेशजी बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करे ताकि विसर्जन के बाद जल स्त्रोत प्रदूषित ना हो । संयोजक प्रो मीनाक्षी माली  ने प्रतिमा निर्माण  में विशिष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया । कार्यशाला में समस्त स्टाफ  सदस्य प्रो गब्बरसिंह परमार ,प्रो सुरेंद्र सोनी , प्रो पुष्पराज सिंह, डॉ रामनाथ सिंह राठौर , डॉ रूपेश सूर्यवंशी ,प्रो मानसिह चौहान, डॉ श्वेता व्यास, प्रो मोनिका मौर्य एवम करणसिंह, सोहन खड़िया प्रवीन जादव का प्रशंसनीय सहयोग रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.