मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

0

थांदला। प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर स्थानीय शिक्षक संघ ने अपनी जायज मांगों के संदर्भ में शहीद चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा हायर सेकंडरी के सामने से रैली निकालकर एस .डी .एम. कार्यालय में  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा।  संघ के ब्लॉक अध्य्क्ष संजय कुमार धानक द्वारा बताया कि ज्ञापन में मुख्यतः दो मांग रखी गई है। पहली  लगभग 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा सहायक संचालक / उपसंचालक को उनकी योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड कर उच्च पद नाम दिया जावे। उन्होंने बताया पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा गृह विभाग, पुलिस विभाग एवम स्वास्थ्य विभाग ,वन विभाग ने अपने अपने कर्मचारियों को अपग्रेड करने की  कार्यवाही शुरू कर दी  है ,किंतु स्कूल शिक्षा एवं जनजाति विभाग के नियमित शिक्षक संवर्ग को इसका लाभ आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे शिक्षक संवर्ग में आक्रोश असहनीय हो चुका है।

दूसरी मांग 2005 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना प्रदेश में लागू की गई, जो अनिवार्य नहीं थी। फिर भी तत्कालीन राज्य सरकार ने नई पेंशन योजना प्रारंभ की । यह योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है, जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारी एवं अधिकारी जगत में असुरक्षा भई की स्थिति निर्मित हो रही है। शिक्षक संवर्ग सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना ओ .पी .एस. अविलंब लागू की जावे जैसा कि राजस्थान सरकार व अन्य सरकारी करने जा रही है।

ज्ञापन सौपे जाने के दौरान मध्य प्रदेश शिक्षक संघ थांदला के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार धानक,   जयेश शर्मा, सचिव सुभाष डामोर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मिलावत,  संयम शर्मा TWD, पटवारीसंघ अशरफकादरी, अब्दुलकादिर, सरोज डामोर,  कोषाध्यक्ष तेजस जैन, जयेंद्र शर्मा, सह सचिव रविशंकर श्रीवास्तव, निरंजन पाठक, देवेंद्र राठौर, विजय पोरवाल अशोक कारीगर प्रभु कटारा, रमिला भीमावत , निर्मला पारगी, प्रेमलता गरवाल, शोभना रावल, योगिता शर्मा, मनीषा भाबर, कृष्टिना भूरिया, संगीतासोनी, बसन्तीभूरिया, कर्मेला निनामा, प्रेमलत्ता मालवी , पुष्पाडोडियार, नम्रता शर्मा, सीमा श्रीवास्तव ,कमलेश सक्सेना, विनोद नागर,  मनीषभाबर, किर्ष्टोफोर खड़िया, मनीष भूरिया , दिलीपगामड़, गणेश मेड़ा, मुकेशरावत , गौरव चौहान ,  गुलाब भाबर , सुनील शर्मा, राजु कटारा, किशोर भाबर, प्रकाश कटारा , सहित  चतुर्थ श्रेणी संघ ,पटवारी संघ ,अतिथि संघ, के कर्मचारी एवं एवं कई अध्यापक शिक्षक उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में तहसीलदार शक्ति सिंग चौहान को  ज्ञापन  दिया। मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.