मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है, जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है : डॉ. जीसी मेहता

थांदला। मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है, जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। मतदान सभी नागरिकों को साझा लोकतंत्र में योगदान करने और सरकार को लोगों का अधिक प्रतिनिधि बनने की अनुमति भी देता है। लोकतांत्रिक और निर्वाचनीय प्रक्रियाओं में मतदाताओं की सहभागिता किसी भी लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए अनिवार्य है और स्वस्थ लोकतांत्रिक निर्वाचनों का मूल आधार है।

उपरोक्त विचार महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राचार्य डॉ. जीसी मेहता ने व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने-अपने गांव का मतदाता एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया और उन्हें परिवार फलियों में लोगों को मतदान का महत्व व उद्देश्य बताकरअपने गांव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया। इसके साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाकर निर्भीक मतदान करने हेतु हस्ताक्षर करवा कर सुनिश्चित किया। इस अवसर पर से प्रो. शिवराजसिंह मुवेल, डॉ मीना मावी, डॉ. मनोहर सोलंकी प्रो. विजय मावी, डॉ. सुनीता राज सोलंकी, प्रो. अमर सिंह मंडलोई, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. माला वर्मा, डॉ. दीपिका जोशी, डॉ. अर्चना अवस्थी, डॉ. संदीप चरपोटा, डॉ. आर एस चौहान प्रो. रितु सिंह राठौड़, प्रो. सी. ए. चौहान, नेहा वर्मा   दिनेश मोरिया, रमैश डामोर सहित बड़े संख्या में विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ लेकर हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. छगन वसुनिया ने तथा आभार प्रो. के. ए. डोडवे ने माना।

Comments are closed.