मठवाला कुआं गरबा महोत्सव के पंडाल का हुआ विधिवत पूजन

0

थांदला। नगर के सबसे प्राचीनतम गरबा पंडाल के बनाने का विधिवत पूजन आज सुबह शुभ मुहूर्त में समिति के पदाधिकारी एवं वार्ड के रहवासियों द्वारा विधिवत संपन्न हुआ | जिसमे सर्वप्रथम वार्ड के सबसे बुजुर्ग रहवासी मूलचंद जैन (मारसाब) द्वारा एवम नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पंकज राठौड़ जागीरदार ,वार्डवासी प्रतीक जैन, विवेक चौधरी एवं महावीर गादिया द्वारा विधिवत पूजन कर पंडाल लगाने की शुरुवात की गई इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण राठौर एवं सरक्षक किशोर पडियार द्वारा बताया गया की आगामी 3 अक्टूबर को माताजी के कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त में नगरवासियों की उपस्थिति में की जाएगी। 

इसके पश्चात प्रतदीन रात्रि 8.30 बजे आरती एवं उसके पश्चात आर्केष्टा पर गरबा रास का आयोजन होगा। समिति के कमलेश दायजी एवम बबलू ब्रजवासी द्वारा आगे की जानकारी देते हुए बताया गया की समिति द्वारा गरबा खेलने की इस बार महिला एवम पुरुष की प्रथक प्रथक व्यवस्था रखी गई है एवम सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पूरे पंडाल को सीसीटीवी से लेस किया जा रहा है | समिति के बबलू तलेरा एवम मोंटू उपाध्याय द्वारा इस वर्ष सभी को गरबा पंडाल में पधारने का एवम आयोजन को सफल बनाने का निवेदन किया गया हे | इस अवसर पर समिति के गोलू उपाध्याय,अजय सेठिया,राजू कटारिया,दीपक सोनी,गुड्डा ठाकुर,अरविंद हरवल विजय राठौर,अर्जुन राठौर, शशिकांत जैन, अरुण शुक्ला आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.