मंडी परिसर हुए वीरान, मंडी प्रशासन व व्यापारियों की मिलीभगत से किसान अनाज बाजार में बेचने को हुए मजबूर

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 मंडी प्रशासन और व्यापारियों की सांठगांठ के चलते किसानों को अपनी आवक बाजार में बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। मंडी प्रशासन ने बिना किसी सूचना पटल लगाए अनाज की नीलामी समय निश्चित कर रहा है परन्तु उस निर्धारित समय पर भी मंडी में कोई व्यापारी उपलब्ध नही होता है और उपर अनुविभागीय अधिकारी को जब इस बात की सूचना दी जाती है तो कहते है कि अगर व्यापारी मंडी में नहीं आ रहे है तो क्या हम पकड़ पकड़ कर लाए व्यापारी व किसानों को मंडी में। मंडी के प्रभारी सचिव इस्माइल खान से कई बार मंडी से अगर नीलामी हो रही हो तो आकड़े मांगने पर आंकलन चलने का बहाना बता कर जानकारी उपलब्ध नही करवाई जाती है। चूंकि मंडी में केवल विधायक वीरसिंह भूरिया के द्वारा मंडी में नीलामी का शुुभारंभ कर नीलामी प्रक्रिया की इतिश्री की जा चुकी है। मंडी में नीलामी न होने से परेशान किसान रितेश पाटीदार, नादर मुणिया, माला निनामा का कहना है कि मंडी कर्मचारी एवं व्यापारियों की मिलीभगत के चलते मंडी में नीलामी नही हो रही है। हम किसान अपनी आवक लाकर कई बार मंडी के चक्कर लगा चुके है ओर मजबूरन आवक बाजार में कम दाम में बेचनी पड़ रही है। पेटलावद व अन्य मंडियों में सोयाबीन का भाव 3900 से 4200 रुपए का मिल रहा है जबकि थांदला में मंडी में नीलामी के अभाव में 3500-3600 से ज्यादा भाव नही मिल पा रहा है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जेएस बघेल ने मोबाईल पर जानकारी देते हुए बताया कि निलामी अभी भी हो रही होगी में ही शुभारंभ करवाकर आया थाए ज्यादा हो या कम माल नीलाम तो मंडी में ही होगा। अगर किसान माल बेचने मंडी में नही जा रहा तो उसको पकड़ कर तो ला नही सकते। जबकि हकीकत ये है कि शुभारंभ के बाद एक भी व्यापारी किसी निर्धारित या अन्य समय पर उपस्थित नही हो रहा है और व्यापारी ही नही होंगे तो किसान अपनी आवक नीलाम किसे करेंगे ? इसी कारण नगर के पूरे बाजार ओर आसपास के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में व्यापारियों द्वारा खुलेआम शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने दाम में किसानों की आवक खरीदी जा रही है ओर मंडी प्रशासन द्वारा ऐसे एक भी मामला दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई है। जो इस बात कि ओर इशारा करता है कि मंडी प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनदेखा कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.