भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा ने किसान सम्मेलन में शासन की योजनाओं की दी जानकारियां

0

रितेश गुप्ता, थांदला
ग्राम बेड़ावा में भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा थांदला के तत्वावधान में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक महाप्रबंधक अरुण कुमार थे। इनके अलावा एलडीएम राजेश कुमार उद्योग विभाग के वीरेंद्र सिंह मैनेजर एनपी,विजय आहूजा शाखा प्रबंधक रामजी राय शाखा के क्षेत्राधिकारी प्रमोद यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक रामजी राय ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन योजना व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें किसानों को मात्र 4 फीसदी पर ऋण मुहैया कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन बैंक के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर अब्दुल समद खान ने किया। कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक ने बैंक की कृषि ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं ग्रामीणों को सरल शब्दों में समझाया उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने अपने उद्बोधन में वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के बारे में समझाया? कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक रामजी राय ने किसान सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए सभी का आभार प्रदर्शन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.