भारतीय पत्रकार संघ के कार्यक्रम में जुटे प्रदेश के मीडियाकर्मी

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) इंदौर में हुए आज के कार्यक्रम में एआईजे मध्यप्रदेश की वेबसाइट एवं संगठन के वाहनों तथा कार्यालय में लगने वाले एआईजे स्टीकर का लोकार्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन एवं अथितीयों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के परिचय पत्र का वितरण प्रतिकात्मक रुप से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वर्मा, रशीद शेख उज्जैन, विक्रम डाबी, शैलेंद्र पवार धार, कमलेश सोनी, पवन राठौर इंदौर, मनोज पुरोहित, मनोज उपाध्याय झाबुआ को आवंटित कर किया गया। एआईजे के आइटी सेल का प्रदेश संयोजक पद पर आकाशदीप वर्मा को मनोनीत किया गया। भारतीय पत्रकार संघ मध्य प्रदेश की इंदौर सम्भाग कार्यकारिणी की बैठक हॉटेल दत्तगुरु कृपाए साउथ तुकोगंज, इंदौर पर आयोजित की गई, जिसमें भारतीय पत्रकार संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, राष्ट्रीय प्रभारी अध्यक्ष प्रमोद एस धाडणेकर, एआईजे के यूथ विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की पंडित, सुरेश पटेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा संपादक राष्ट्रीय हिंदी मेल, सतीश शमार्, समाज सेवी दिलीप वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सहित संभाग के लगभग 50 पदाधिकारी की गौरव मयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आंमत्रित अतिथि के रुप में सर्व प्रवीण खारीवाल अध्यक्ष स्टेंट प्रेस क्लब, नवनीत शुक्ला महासचिव प्रेस क्लब इंदौर,गणेशजी चौधरी को आर्डिनेटर शीतल राय अध्यक्ष वूमन प्रेस क्लब इंदौर थे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सेन सहित मंचासीन पदाधिकारी एवं आंमत्रित अतिथी गण का भव्य सम्मान किया गया। वही मप्र मीडिया संघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष आमीर शेख ने कई पत्रकारों सहित संगठन की सदस्यता प्राप्त की। वूमन प्रेस क्लब की एआईजे में विलय करने की घोषणा शीतल राय ने की। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में खारीवाल ने उनके संगठन स्टेंट प्रेस क्लब को एआईजे से संबद्धता प्राप्त करने का इरादा जाहिर किया। पत्रकार नवनीत शुक्ला ने अपने ओजस्वी भाषण में पत्रकारों के हितार्थ टिप्स दिये तथा पत्रकार जगत के हितार्थ एआईजे के द्वारा किऐ जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में खारीवाल ने उनके संगठन स्टेंट प्रेस क्लब को एआईजे से संबधता प्राप्त करने का इरादा जाहिर किया। पत्रकार नवनीत शुक्ला ने अपने ओजस्वी भाषण में पत्रकारों को वर्तमान माहौल में काम करने के कई टिप्स दिए तथा पत्रकार जगत के हितार्थ एआईजे के द्वारा किऐ जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में एआईजे मप्र इकाई की वेबसाइट एवं एआईजे के सुंदर स्टीकर का लोकार्पण संपंन हुआ साथ ही मप्र एआईजे परिचय पत्र का वित्रण प्रतिकात्मक रुप से दिलीप वर्मा, मनोज पुरोहित, मनोज उपाध्याय, राशिद शेख, अनिल बैरागी, पवन जाट, निर्मल सोलंकी उज्जैन, कमलेश सोनी, पवन राठौर इंदौर, विक्रम डाबी, शैलेंद्र पंवार, अमरीश शर्मा धार को अतिथियों द्वारा प्रतिकात्मक रुप से परिचय पत्र वितरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एआईजे लीगल सेल मप्र के अध्यक्ष पद पर हाई कोर्ट इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष गडक़र, प्रदेश महामंत्री पद पर आमीर शेख एवं आइटी सेल के प्रदेश संयोजक पद पर आकाशदीप वर्मा को मनोनीत किया गया।
खारीवालजी -राय को संगठन में दायित्व सौपने की घोषणा 10 मार्च को शिर्डी में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान संगठन के महती उद्देश्यों की जानकारीसेन द्वारा दी गई। वही अगले दो माह में आयोजित एआईजे के आगामी कार्यक्रम क्रमश: वडोदरा, शिर्डी, नाशिक, झाबुआ, खरगोन, चंडीगढ, मुबंई, पाली राजस्थान, वाराणसी, उत्तरप्रदेश के कार्यक्रमों की जानकारी धाडणेकर द्वारा दी गई। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थितजन को स्मृति चिंह सम्मान स्वरुप भेट किये गये। पश्चात स्वरुची भोज का आनंद सभी ने लिया। अन्त में आभार विक्की पंडीत ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.