भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर थांदला एसडीएम पर कांग्रेस के दबाव में काम करने का लगाया आरोप

0

मामला मोरझरी कोटवार के द्वारा मुख्यमंत्री के ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटने का

रितेश गुप्ता@थांदला

 भाजपा के नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष मन्नू डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप कटारा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता गणराज आचार्य आदि ने निजी स्थान पर पत्रकारों की प्रेस कांफ्रेंस कर थांदला एसडीएम पर कांग्रेस के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। प्रेस कांफ्रेंस में मन्नू डामोर ने बताया कि 1 तारीख को मोरझरी कोटवार विमल पिता बदिया भूरिया द्वारा खुले रुप से आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो वाले किसान कर्ज माफी के प्रमाण – पत्र गाँव मे बांट रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी एडीएम थांदला जे एस बघेल को दी लेकिन वे दबाव में आजतक कोई कार्यवाही नही कर पा रहे है, वही मामले को लेकर समझौता करने का भी दबाव बना रहे है। उन्होंने एसडीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सम्बंधित साक्ष्य के बयान भी दर्ज नही किये व न ही अभी तक कोई उचित कार्यवाही की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि एसडीएम इस पर उचित कार्यवाही करते हुए कोटवार को पद से पृथक नही करते है, तो वह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों व सीधे निर्वाचन आयोग को भी करेंगे।

जिम्मेदार बोले –

दूरभाष पर चर्चा के दौरान एसडीएम ने कहा कि हमने शिकायत की कॉपी निर्वाचन आयोग को भेज दी है। उनके निर्देश पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.