भव्य जैन भगवती दीक्षा महोत्सव 19 जनवरी को

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

 आगामी 19 जनवरी को झाबुआ जिले के थांदला नगर में जैन भगवती दीक्षा का मंगल प्रसंग उपस्थित हो रहा है। इस हेतु पूज्य श्रीधर्मदास सम्प्रदाय के सन्त-सतियों के कदम थांदला नगर की और बढ़ने लगे है। इसी कड़ी में आज प्रातः पूज्य श्री धर्मेंद्रमुनिजी म.सा., पूज्य श्री अभयमुनिजी म.सा., पूज्य श्री अतिशयमुनिजी म.सा. एवं पूज्य श्री शुभेशमुनिजी म.सा. एवं पूज्या श्री मधुबालाजी म.सा.,पूज्या श्रीधैर्यप्रभाजी म.सा., पूज्या श्री सुनिताजी म.सा. आदि ठाणा तपस्यारत होकर उग्र विहार करते हुए थांदला पधार गये है। सन्त मण्डल आजाद चौक एवं साध्वी मंडल जवाहर मार्ग स्थित दौलत भवन पर विराजित रहेंगे। ज्ञातव्य है कि शासनपति श्रमण भगवान महावीर स्वामी की अनंत कृपा से एवं समस्त पूर्वाचार्य एवं स्थवीर मुनि भगवन्तो के शुभ आशीर्वाद से धर्मदास सम्प्रदाय में मात्र 2 दिवस के अंतराल मे5 दीक्षाओ का स्वर्णिम अवसर उपस्थित हो रहा है। जिनशासन गौरव,आत्मार्थी श्रमण संघकी शान, आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव  उमेश मुनिजी म.सा. ‘अणु’ के दिव्याशिष एवं तपस्विराज पूज्य गुरुदेव श्री कानमुनिजी की मंगल प्रेरणामय आशीर्वाद से धर्मदास गणनायक, आगम विशारद, क्रियानिष्ठ, बुद्धपुत्रप्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा. आदि विशाल श्रमण-श्रमणी वृंद के सानिध्य में पूज्य प्रवर्तक श्री जी के मुखारविंद सेआगामी दिनांक 19 जनवरी 2018 को धर्मनगरी थांदला (म. प्र.) मे *3 मुमुक्षु आत्माएँ संयम पथ पर अग्रसर होने जा रही है..इस दीक्षा महोत्सव मे थांदला नगर के स्वाध्यायी भाई सुनील एवं नीतादेवी रुनवाल के इकलौतें पुत्र 18 वर्षीय मुमुक्षु श्री प्रशस्त जी रूनवाल एवं संजेली(गुजरात) संघ की दो सुश्राविकाएँश्रीमती हंसा बहन राजेन्द्रजी भंडारी तथाश्रीमती संतोष बहन मांगीलाल जी धोका चारित्र जीवन अंगीकार करेंगे… इसी तरह आगामी दिनांक 22 जनवरी 2018 को धर्मनगरीपारोला(महाराष्ट्र) मे पूज्य गुरुदेव पण्डितरत्न श्री पंकज मुनिजी म.सा. आदि श्रमण-श्रमणी वृंद के सानिध्य मे पारोला निवासी मुमुक्षु निशा जी लुणावत एवं बेलापुर निवासी मुमुक्षु कु. नीता जी बाफना चारित्र जीवन अंगीकार करेंगे…दोनों ही संघ में जिनशासन के वीरों के संयममार्ग पर अग्रसर होने को लेकर अपार उत्साह है उन्होंने बरसों में उपस्थित होने वाले ऐसे दुर्लभ अवसर पर जैन धर्मावलम्बी सहित आस्थावान जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार, इष्ट मित्रों सहित पधार कर मोक्ष मार्ग की और अग्रसर सभी मुमुक्षुओ को सम्यक चारित्र जीवन हेतु चयनित दुर्लभ और दुर्गम मार्ग पर निर्बाध रूप से चलने काएवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर आगन्तुकमहानुभावों को अनेक सन्त-सतियाजी के दर्शनवंदन एवं जिनवाणी के साथ ही मांगलिक श्रवण का सहज लाभ भी प्राप्त होगा।थांदला श्रीसंघ की तैयारियॉ पूर्ण एवं चौवीसी का दौर शुरूजानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, प्रवक्ता पवन नाहर ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष ललित भंसाली, सचिव चिराग घोड़ावत ने बताया कि श्रीसंघ के नेतृत्व में उनकी सहयोगी संस्थाओं ने मिलकर नगर में पहली बार होने जा रही 3 भव्य आत्माओं की ऐतिहासिक जैन भगवती दीक्षा के लिए कमर कस ली है। पूरा नगर दीक्षा के बैनर पोस्टर से भर गया है। दीक्षा स्थल अणु पब्लिक स्कूल होने से उसके निकट ही हेलीपेड ग्राउंड पर आतिथ्य सत्कार की व्यवस्था एवं स्थानीय दशहरा मैदान पर बाहर से आने वाले गुरु भक्तों के वाहन की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। महिला मंडल द्वारा रोजाना मुमुक्षु भाई प्रशस्त अणु रुनवाल के निवासपर प्रतिक्रमण पश्चात चौवीसी का दौर शुरू हो गया है। नित्य गुरु भगवंतों के सानिध्य में व्याख्यान, तत्व ज्ञान चर्चा, एवं अन्यधार्मिक आयोजन हो रहे है। पुज्या श्रीनिखिलशीलाजी पूर्व में ही पधार चुके है जबकि प्रवर्तक देव एवं अन्य सन्त-सती मण्डल जल्द ही थांदला नगर में प्रवेश करेंगे। श्रीसंघ थांदला ने समस्त गुरु भक्तों से इस दुर्लभ अवसर के साक्षी बनने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.