भगवान नृसिंह का प्रकटोत्सव सम्पन्न, आरती का हुआ सीधा प्रसारण

0

रितेश गुप्ता, थांदला 

भगवान नृसिंह के प्रकटोत्सव नृसिंह जयंति के अवसर पर अंचल के सबसे प्राचीन भगवान नृसिंह-ऋषभदेव मन्दिर में नृसिंह भक्त मण्डल के तत्वावधान में भगवान का प्रकटोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर भगवान का अभिषेक पं. जितेन्द्र पाठक के आचार्यत्व में सत्यनारायण सोनी व्दारा सप्तनिक किया गया । तत्पश्चात सायं 6 बजे भगवान नृसिंह की प्रकटोत्सव महाआरती बावडी के मंहत नारायणदास जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई । इस अवसर पर आरती का सीधा प्रसारण कल्पना फोटो स्टूडियों के फेसबुक पेंज के माध्यम से किया गया । जिसे अंचल के सैकडों श्रृद्धालुओं के व्दारा अपने घर पर ही बैठकर भगवान के प्रकटोत्सव आरती का दर्शन लाभ लिया ।

लघु रूप में हुआ आयोजन

प्रतिवर्ष नरसिंह जयंती का आयोजन वृहद रूप में संपन्न होता है जिसमें प्रातः भगवान के अभिषेक से लेकर सायं को भगवान की विशाल शोभायात्रा एवं देर सायं महाआरती के साथ विशाल नगर भोज भंडारा संपन्न होता है किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन अनुसार आयोजन को अति लघु रूप में किया गया l

दीप मालिका की गई प्रज्जवलित

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्थित भक्त मलूक दास द्वारा स्थापित प्राचीन दीप मालिका को भी 151 दीपों से प्रज्जवलित कर श्रंगारित किया गया तथा अंचल सहित संपूर्ण विश्व के लिए कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.