ब्लड डोनेशन टीम के 600 रक्तदान पूरे, 4वर्षों में आदिवासी अंचल में कायम की मिसाल

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आदिवासी अंचल में ब्लड डोनेशन का अलख जगाने वाली ब्लड डोनेशन टीम थांदला ने अपने 4 वर्ष पूर्ण करने के साथ ही 600 रक्तदान भी पूर्ण कर अंचल में मिसाल कायम की है। सेवा ही लक्ष्य का नारा लेकर मानवता के कार्य मे लगी थांदला की 11 सदस्यीय टीम द्वारा 4 मई 2017 को सेवा संकल्प लेकर उतरी थी और संकल्प था रक्तदान करने का व करवाने का ओर फिर यह संकल्प धीरे धीरे टीम के साथ डोनर जुडऩे के साथ ही मुहिम बन गया। जिसका परिणाम है कि आज टीम लगभग 395 डोनर के साथ हर समय हर मरीज के सहायता के लिए बिना जातपात के खड़ी रहती है बस टीम का एक ही लक्ष्य है कि रक्तदान करे और करवाये। इसलिए मरीज के परिवार को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के टीम द्वारा एक्सचेंज की बात रखी जाती है। जिसमे समझाइश देने पर कई बार मरीज के परिवारजन देने को तैयार हो जाते है ओर कुछ जगह समझाने में मशक्कत भी करनी पड़ती है परन्तु निश्चित ही टीम आखरी तक मे उन्हें समझाने में सफल हो जाती है। टीम आज 600 वे रक्तदान तक पहुच गयी है, टीम के 600वे रक्तदाता अंकित ख़ासावत रहे जिन्होंने जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर पहुंच कर रक्तदान किया।
टीम के द्वारा पूरे भारत देश के हर जगह ब्लड की उपलब्धता नि:शुल्क कराई जाती है साथ ही टीम के द्वारा हर सेवा कार्य मे अपनी सहभागिता भी दर्ज करवाई जाती है। इस टीम द्वारा रक्तदान के अलावा एक ओर कार्य भी तत्परता से किया जाता है और वह कार्य है गुमशुदा व विक्षप्त लोगो की काउंसलिंग करके उन्हें उनके परिजन तक पहुचाना अभी तक टीम द्वारा 18 ऐसे मामलों में सफलता प्राप्त की गई है। जो कई वर्षों से अपने परिवारजन से दूर जिंदगी जी रहे थे। इसके साथ ही कोरोनीकाल में भी टीम के द्वारा कई सेवा कार्य किए गए जिसमे भोजन की व्यवस्था करना, राशन किट वितरण, दवाई सुविधा, बाहर प्रदेश के लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद आदि सेवा कार्य किये गए जिसकी सराहना नगर ही नहीं, अपितु पूरे जिले में की गई।
चिकित्सा उपकरण बैंक का संचालन कर किया नया प्रयोग
टीम द्वारा पिछले 6 माह पहले चिकित्सा उपकरण बैंक का भी नगरवासियों के सहयोग से संचालन शुरू किया गया जिसमें आक्सीजन सिलेंडर, पलंग, गादी, ेमरीज से संबंधित सभी उपकरण परिवारजन को उपयोग करने हेतु निशुल्क उपलब्ध करवाए जाते है जिससे परिवारजन को सहायता प्राप्त हो जाती है एव काम होने के पश्चात टीम में वापिस जमा कर दी जाते है टीम के इस कार्य की भी खूब सराहना की गई थी।
टीम के नींव निर्माण करने वाले सदस्य प्रशान्त उपाध्याय, अजय सेठिया,गोलु उपाध्याय, आनन्द चौहान, मनीष बघेल, स्वप्निल जैन, श्याम मोरिया, संदीप नायक, गजेंद्र पाटीदार, नीरज श्रीवास्तव, अर्पित लुणावत, स्वप्निल जैन सभी सदस्यों द्वारा अभी तक टीम के द्वारा मानवता के नाते एक फोन पर रक्तदान करने आये सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया एवं सभी का सहयोग ऐसे ही टीम के साथ निरन्तर बना रहे और अधिक से अधिक लोग इस टीम से जुड़े इसकी अपील सभी सदस्यों द्वारा की गई ताकि कोई भी व्यक्ति को रक्त की कमी की वजह से अपनी जान न गवाना पड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.