ब्लड टेस्टिंग अभियान चलाकर विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप की जांच की

0

थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद थांदला ईकाई द्वारा देशव्यापी SFS (students for seva) द्वारा चलाया जा रहा ब्लड टेस्टिंग अभियान के निमित्त आज शा. उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय थांदला की छात्राओं ने बड़ी संख्या में निशुल्क टेस्ट कराकर अपना रक्त समूह जाना । 

इस अवसर पर विद्यालय के स्टॉफ ने भी जांच उपरांत अपना रक्त समूह जाना। लगभग 400 छात्राओं ने अपना रक्त समूह जाना । अभियान की जानकारी जिला संयोजक प्रताप कटारा ने देते हुए कहा झाबुआ जिले में सभी शैक्षणिक संस्थाओं में यह अभियान एबीवीपी के कार्यकर्ता द्वारा चलाया जा रहा है, हमेशा छात्रों के हित में काम करते हैं और अब निःशुल्क ब्लड टेस्टिंग कर ब्लड ग्रुप की पर्ची दे रहे हैं। जिसमें एबीवीपी कार्यकर्ता सक्रिय विकास भूरिया कॉलेज उपाध्यक्ष कैलाश भाबोर रितिक गेहलोत, कालेज सह मंत्री विजय भाबोर,  एन एस एस प्रमुख सुजेन डामोर, सुनील मईडा़, अविनाश अमलियार  रोहित डामोर थांदला नगर उपाध्यक्ष पलमा खराड़ी,मां पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं किरन नलवाया, रितु डामोर,रीना डामोर, श्याम पैथोलॉजी लेब थांदला द्वारा सहयोग  राकेश डामोर, मुकेश भाबोर, सिविल अस्पताल थांदला द्वारा प्रतिदिन कर्मचारियों व ब्लड टेस्टिंग की सामग्री उपलब्ध कराई गई जिसमें विद्यार्थी परिषद ने समाज के सहयोग छात्र छात्राएं का निःशुल्क ब्लड टेस्टिंग किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.