बौखलाई कांग्रेसी मुझे नालायक, जनरल डायर व वेश्या कहती है, संस्कार विहीन कांग्रेस सिर्फ शिवराज को बदनाम कर रही है : शिवराजसिंह चौहान

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में देर रात तकरीबन 1 बजे पहुंची परंतु नगरवासियों के उत्साह को सुला नहीं पाई देर रात भी टक-टकी लगा कर बैठे जसैलाब को देख अचंभित रह गए। मुख्यमंत्री बोले पूरे क्षेत्र की जनता का ये जो प्रेम ओर विश्वास दिया है उसे कभी नही भूल पाऊंगा। हजारों की संख्या में उपस्थित खचाखच भरे मंडी प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आपका यह प्रेम ओर विश्वास हमेशा बना रहे इस हेतु में आपका हमेशा ख्याल रखूंगा। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पहले 24 में से 3-4 घंटे बिजली मिलती थी अब स्थितिया बिलकुल विपरीत है, दिग्गीराज को डिब्बी राज कहा जाता था प्रदेश में हो रहे विकास कार्यो से बौखलाई कांग्रेस सरकार मुझे गालिया देती है, मुझे नालायक जनरल डायर व वेश्या कहती है। यह संस्कार विहीन कांग्रेस सिर्फ शिवराज को बदनाम कर रही है। साथ ही अपनी योजनाओं बखान करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया, मुख्यमंत्री द्वारा नगर को नर्मदा से जोडऩे का वादा किया व नगर के रोड निर्माण हेतु 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की व अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति दी।
विधायक कलसिंह भाबर एवं दल विधान सभा हेतु अगवानी करने अंतरवेलिया पहुंच जहां से यात्रा के रथ पर शिवरासिंह के विधानसभा के जनों का आशीर्वाद लिया। जन आशीर्वाद यात्रा का थांदला नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। रात्री 1 बजे भी जनआशीर्वाद यात्रा के स्वागत हेतु नगर में मेले जैसा माहौल बना रहा। विधायक कलसिंह भाबर व मुख्यमंत्री के फोटो लगे टी-शर्ट पहने युवा पुष्पवर्षा, लोक नृत्य करते युवक-युवती, डीजे पर जगह-जगह बच्चों से लेकर बुजर्गों द्वारा विभिन्न संगठनों समुदायों एवं समितियों द्वारा मंच बना कर स्वागत आदि प्रमुख आकर्षण केंद्र रहे। यात्रा के प्रारंभ में आशीर्वाद महर्षि दयानंद सेवा आश्रम पर प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अध्यक्ष विश्वास सोनी, सचांलक आचार्य दयासागर, महेश नागर, अमित शाहजी ने दशहरा मैदान पर रुसमाल चरापोटा एवं दल ने नगर परिषद कार्यालय पर नप अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद पीटर बबेरिया, गजेन्द्र चौहान, सीएमओ भारतसिंह टांक, अशोक चौहान समेत कर्मचारियों व पार्षदों ने, इमली गणेश मंदिर चौराहे पर सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, दिलीप कटारा, पुलिस थाने के सामने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, जवाहर मार्ग पर लोकतंत्र सेनानी राजेन्द्र व्होरा एवं परिवार ए आजाद चौक पर व्यापारियों, पिपली चौराहा पर चमन चौराहा परिवार के अनिल भंसाली, मयूर तलेरा व सदस्यों ने एमजी रोड पर भाजपा अजजा मोर्चा के विधानसभा चुनाव प्रभारी राजू धानक एवं मित्र मंडल ने सहित कई संगठनों ने पुष्पों से स्वागत किया। जगह जगह पर महिलाओं ने राखी बांधी, बुजुर्गो से रथ से उतरकर लिया आशीर्वाद, नागाजी महाराज की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया। इसके बाद चमन चौराहा परिवार द्वारा की जा रही समाजिक गतिविधियों पर साधुवाद भी दिया। जवाहर मार्ग पर आरएसएस एवं जनसंघ के सस्थांपक सदस्य स्व. बलदेव प्रसादजी भट्ट की वयोवृद्ध 93 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी को हाथों में पुष्प लेकर स्वागत के लिए खड़ा देख उनसे मुख्यमंत्री रथ से नीचे ऊतर कर आशीर्वाद लिया। नागाजी महाराज की प्रतिमा का स्थानीय अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी के बाहर अनावरण मुख्ययमंत्री एवं विधायक कलसिंह भाबर द्वारा अनावरण किया गया जहा महतं गोपाल दास महाराज, मोहन दास जी, हरिहरानंद जी महाराज एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक अरोरा उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह का 101 किलो की माला से युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक कलसिंह भाबर ने कहा प्रदेश के मुखिया को जब जब आप ओर हमने याद किया वे यहा मात्र एक बुलावे पर हाजिर हो जाते है ये उनका हमारे व थांदला विधानसभा की जनता के प्रति प्रेम ही है व जब भी कोई योजना प्रस्ताव के लिए दी जाती है तुरंत स्वीकृत कर आदेशित हो जाती है उनका यह प्रेम व स्नेह के चलते नगर को नवीन अस्पताल भवन, कॉलेज, सीसी रोड बायपास जैसी कई सौगाते मिली है। मंच पर यात्रा के साथ चल रही साधना सिंह, राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य, युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर, फकीरचन्द राठौड़ समेत पदाधिकारी मौजूद थे। संचालान अनुसूचित जाति जिला संयोजक श्यामा ताहेड़ आभार भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.