बोहरा समाज के युवाओं ने गरीबों को राशन वितरण कर मनाई ईद

0

रितेश गुप्ता, थांदला

कोरोना एवं लोक डाउन के इस कठिन समय में, त्योहारों को मनाने का एवं उन पर किए जाने वाले खर्च का तरीका बदल दिया है। बुधवार को बोहरा समाज द्वारा ईद मनाई गई। परंतु कोरोना एवं लॉकडाउन के मद्देनजर समाजजनों ने सादगी पूर्ण तरीके से ईद मनाई। वही समाज के कुछ युवाओं ने गरीबों की सेवा कर ईद मनाना तय किया। बोहरा समाज के ही युवा रॉयल ग्रुप के बुरहान कश, शब्बीर जोबट वाला, मोहम्मद जोबट वाला, कादर मदरानी वाला व अजीज बरवानी वाला इन मित्रों ने ईद पर होने वाले खर्च जो कि इस बार ना कर, खर्च की जाने वाली राशि को एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई। रॉयल ग्रुप के इन युवाओं ने नगर के आसपास की विभिन्न बस्तियों व ग्रामीण इलाकों में जाकर राशन के पैकेट वितरित किए। युवाओं के ईद मनाने के इस तरीके वह इस पुनीत कार्य के लिए समाज जनों व नगर के सेवाभावी संगठनों एवं समाजसेवियों ने जमकर सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.