बैठक में किया सामाजिक चिंतन, विश्व आदिवासी दिवस को लेकर हुई चर्चा

0

थांदला। बुधवार को  जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) की सामाजिक चिंतन व 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक रखी गई। बैठक जिला अध्यक्ष रमेश कटारा, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया , संतोष डामोर, अंतू परमार के नेतृत्व में रखी गई।

इस दौरान सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ और गाँव की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत भगोर केसरिया के पूर्व  सरपंच सहित 50 से 60 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी, कांग्रेस छोड़कर जयस की सदस्यता ली और सामाजिक कार्य करने की ठानी । बैठक में भगोर जयस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रुद्रा मेड़ा ,पूर्व सरपंच बद्दा मेड़ा, लक्ष्मण मेड़ा, मखजी वाखला, मल्ला मेड़ा, चेनसिंह खराड़ी, मनोज मेड़ा, अंकुर कटारा(जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष रामा),  रामसिंह मालिवाड़, मल्ला भाबोर, अनसिंग मेड़ा, पप्पु मेड़ा, गुलाबसिंह भाबोर, विजय सुनारसेलु मेड़ा, हुमा मेड़ा, प्रकाश मेड़ा, दिवान मेड़ा, रोहित मेड़ा, राजू, अमित, गुलाब बैठक में उपस्थित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.