बैंक ऑफ बड़ौदा देवीगढ़ शाखा के एटीएम का किया शुभारंभ

0

रितेश गुप्ता, थांदला
बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा का नवीनीकरण किया गया इस उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक दिवाकरसिंह, जनपद पंचायत सीईओ थांदला के आरसी हालु, बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ का रिबिन काटकर, एटीएम व बैंक की शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिवाकर ने उदाहरण देते हुए दक्षिण भारत में भी इसी तरह महिलाएं समूह बनाकर अपना जीवन यापन करती है वहां का उदाहरण देते हुए जैसे की नदी का बहता पानी कितना साफ रहता है और नालों में ठहरा पानी गंदा हो जाता है। इसी तरह बैंक का भी चलना यह स्वयं सहायता समूह एवं ग्राहकों का पर निर्भर करता है यहां भी महिलाओं को छोटे-छोटे बचत कर बैंक से व्यवहार बनाकर रखे एवं बैंक में आदान-प्रदान चलता रहा है, समय पर ऋण अदा करे। सीईओ आरसी हालु ने जनपद क्षेत्र थांदला से जब सन् 1913 से मेरा व्यवहार बना हुआ है। रिपीट दोबारा में 2018 में फिर थांदला में सीइओ की कार्यभार संभाल रहा हूं तब भी मेरे जनपद क्षेत्र के सभी पंचायत है के खाते बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ में संचालित है एवं सुचारू रूप से चल रहे हैं बैंक का कार्यशैली अच्छी है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं विश्वास सोनी द्वारा जब से बैंक का संचालन ग्राम देवीगढ़ में हुआ तब से मेरा बैंक से ले- देन शाखा देवीगढ़ में होता रहा वहां से सन 2010 में शाखा परिवर्तन होकर ग्राम थांदला रोड में स्थापित हुई तब अपने घुटनों के बल पर थी। आज शाखा बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। हमारा अच्छा सहयोग रहा शाखा को संचालित करने में एवं आप हम सब मिलकर इस शाखा को और आगे बढ़ाएं अपने गांव का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम में 30 स्वयं सहायता समूह की महिला कार्यक्रम में उपस्थित थी एवं 4 स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण किया जिसमें गीता जीविका स्वयं सहायता समूह, ईश्वर आजीविका स्वयं सहायता समूह, जीता महिला स्वयं सहायता समूह, जीवन ज्योति आजीविका स्वयं सहायता समूह इन समूह को 5 लाख 65 हजार के चेक वितरण किए एवं दो सराहनीय समूह महालक्ष्मी महिला बचत समूह गृह लक्ष्मी महिला बचत समूह को पुष्प भेंटकर सम्मानित किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपना अपना कार्य अनुभव सांझा भी किया। कार्यक्रम में विश्वास सोनी, खुमानसिंह भुरा, चिराग घोड़ावत, एनआरएलएम से राजेंद्र पंचाल, शाखा प्रबंधक शैलेंद्र सोनी, जेनियर फ्रेडिंक, रामसिंह भूरिया, राजेंद्रसिंह सोलंकी, मनोहर मेडा, राजू भाई, ओजेफा बोहरा, कुतुब बोहरा, गोपाल राठौड़, दिलीप जोशी, कांतिलाल परमार, सोहनसिंह परमार, रामू धाक, रणछोड़ देवल, राकेश परमार आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.