बीता रात नगर में हुई मूसलाधार, जलस्त्रोतों में पानी बह निकला, किसानों ने जमकर की खरीदी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
नगर में हो रही बारिश के साथ अंचल के किसान खेती किसानी में जुट गए। बारिश के होते ही कृषि सामग्री एवं अपने घरों को व अनाज को ढंकने हेतु तिरपाल की खरीदी हेतु बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खरीदी की। नगर में कई किसान ने पूर्वानुमान के आधार पर अपनी तैयारी पूर्ण कर चुके किसान अच्छा मौका देख एवं कृषि सलाहकार से सलाह लेकर बोवनी करने की तैयारी कर रहे है। कृशी कैन्द्रों पर भी कृशकों की भीड़ उमडऩे लगी है। बीती रात नगर में 45.8 एम एम बारिश हुई। नगर में बीती रात हुई तेज बारिश से नदियों में प्रवाह शुरू हो गया है। कइे बंद पड़े बोरिंग भी पुर्नजीवित हो गए। देर रात गरज के साथ हुई तेज बारिश 3 दिनों में कुल 96.4 मिमी हो चुकी है, जबकि बीते वर्ष इस अवधि तक 6.2 मिमी बारिश हुई थी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष औसत से भी कम बारिश हुई थी। मगर इस वर्र्ष मौसम विभाग के अनुसार औसत बारिश होने के आसार है। पिछले वर्ष कम बारिश होने के चलते नगर एवं आसपास सभी जलाशय लगभग सूख चुके थे जिसके चलते नगरवासियों एवं गा्रमीण अंचल पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.