बाल विवाह एक पिंजरा है और सही उम्र में किया विवाह घोंसला : प्रो.सोनिया 

0

थांदला। आज शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार बाल विवाह को रोकने के संबंध में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से डामोर में वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि वन स्टाप सेंटर में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला को वन स्टाप सेंटर में पांच तरह की सहायता दी जाती है।

परामर्श ,विधिक सहायता, कानूनी सहायता ,चिकित्सा और 5 दिनों का आश्रय। इसमें कोई भी व्यक्ति 181 या 1098 पर फोन करके शिकायत कर सकता है यह शिकायत सीधे वन स्टॉप सेंटर पर ही आती है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पंकज बघेल जी ने बाल संरक्षण एवं बच्चों के लैंगिक अपराध से संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि जहां बाल विवाह हो रहा है वहां टेंट, हलवाई, रिश्तेदार सभी को दोषी माना जा सकता है। और बाल विवाह मे जुर्माना एवं सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई गई सी.एम. बाल आशीर्वाद योजना एवं स्पॉन्सर योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को ₹4000 प्रति माह की सहायता दी जाती है। जिमी नीमा सर ने बताया कि झाबुआ जिले की स्थितियां कुछ अलग है यहां कक्षा पहली में लाख छात्र छात्राएं होने के बावजूद कक्षा 12वीं तक आते-आते वह संख्या कुछ हजार के आसपास हो जाती है। झाबुआ जिले में यदि एक लड़की भाग कर शादी करती है तो 10 लड़कियों पर प्रतिबंध लग जाता है इसलिए उन्होंने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि कोई भी ऐसा गलत कदम ना उठाएं जिससे कि समाज पर बुरा प्रभाव पड़े। बाल विवाह से होने वाली समस्याओं के बारे में उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले की 65 प्रतिशत महिलाएं एनीमिक है । कार्यक्रम के अंत में प्रो. सोनिया गौसर मैडम ने कहा कि बाल विवाह एक पिंजरा है और अपनी खुशी से सही उम्र में किया गया विवाह एक घोंसला है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अखिलेश सोनी ने किया और डॉक्टर शंकर भूरिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्री विदित कानूनगो ने छात्र-छात्राओं को कहा कि वे निसंकोच अपने माता-पिता और गुरू के साथ अपनी समस्या शेयर करें। यदि वे किसी समस्या में है तो अपनी मैडम को बड़ी दीदी मानकर अपनी घुटन उनसे शेयर करें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.