बाल मेले में बच्चों के पकाए स्वादिष्ट व्यंजनों का नगरवासियों ने लिया भरपूर आनंद

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
संस्कार पब्लिक स्कूल में बाल मेला थांदला स्थानीय संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित बाल में मेले में बच्चे द्वारा 25 से अधिक लजीज पकवानों का आंनद लेने हेतु पूरा परिसर खाचाखच भर गया। बाल मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्र्यापण कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि विश्वास सोनी, अरविंद रूनवाल, अमित शाहजी, महेश नागर, कामिनी रूनवाल आदि ने मेले का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। बाल मेले में संस्था के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विभिन्न प्रकार के पचास से भी अधिक स्वादिष्ट व्यंजनों के 25 से अधिक स्टॉल लगाए। मेले में संस्था प्राचार्य ललित कांकरिया, डायरेक्टर ममता कांकरिया, श्रेयक कांकरिया, विद्यार्थियों, अतिथियों, पालकों, गणमान्य नागरिकों शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय कोठारी ने व आभार प्रधानाध्यापक शर्मा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.