बारिश के पूर्व थांदला-लिमड़ी संपर्क मार्ग निर्माण क्यों आया रुकने की कगार पर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला को लंबे इंतजार के बाद बायपास के नाम पर मिले सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य जो कि अपने भूमिपूजन के उपरान्त तेज गती से चल रहा था, अचानक धीमा हो गया और जिनके पिछे कारणों की लंबी चौड़ी लिस्ट है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार को निर्माण ऐजेंसी द्वारा भुगतान नहीं किया गया, जिस का कार्य की गति में अवरोध आ रहा है। साथ ही भू-स्वामीयों को भी निर्माण शुरू होने के लम्बे समय बीत जाने बाद अब तक मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ बताया जा रहा है, जिससे परेशान भू-स्वामियों ने भुगतान न होने तक कार्य को रोके जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपा जिसमें शासन द्वारा विधिवत भूमि क्रय कर कब्जा प्राप्त नही होने तक पीडब्ल्यूडी विभाग एवं ठेकेदार को अवैध निर्माण तत्काल प्रभाव से रोके जाने हेतु निवेदन किया है। साथ ही संपर्क मार्ग निर्माण हेतु बनाया गया पुल जो कि नक्शे के अनुसार न होकर टेड़ा बनने से अन्य भू-स्वामियों की भूमि भी सम्पर्क मार्ग निर्माण में आने से अन्य भू-स्वामियों द्वारा भी आपत्ती ली। उक्त निर्माण में 4 अन्य भूस्वामियों की और भूमि आने की संभावनाए देखी जा रही है। उक्त रुकावटों के चलते नगर का बायपास उर्फ संपर्क मार्ग का सपना फिर से रुकने की कगार पर है उपर से बारिश सिर पर है अगर एक माह में बायपास निर्माण न हो सका तो हो सकता है बारिश के चलते ये कार्य 3 से 4 महीने तक बधित हो जाए। उक्त संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी से बात करना चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। वही भूस्वामियों का कहना है अनुविभगीय अधिकारी सैयद अशफाक अली द्वारा पीडब्ल्यूडी एसडीओ गिरीश बंसल ने उक्त बिन्दुओं पर चर्चा के दौराना बताया कि मुआवजा व ठेकेदार के भुगतान कुछ दिनों में होने की सम्भावना है मुआवजे की बड़ी हुई राशि के कारण भुगतान में देरी हुई है जबकि शासकीय कार्य है जिसे रोका नही जाएगा। मुआवजे की प्रक्रिया पूर्ण होते ही भुगतान कर दिया जाएगा और जिन अन्य भूस्वामियों की भूमि संपर्क मार्ग में आ रही है उसे राजस्व विभाग देख कर उचित निर्णय करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.