बामनिया स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का शुभारंभ हुआ

दाहोद - रतलाम - उज्जैन मेमू यात्री ट्रेन के कोच बढ़े

0

लोकेन्द्र चाणोदिया बामनिया

लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं मीडिया कर्मियों के प्रयास से पूरी हो ही गई, लबे समय से दाहोद – रतलाम – उज्जैन ट्रेन में कोच की कमी थी जिन्हें बढ़ा कर पूर्ववत 12 कोच कर दिया गया, एवं श्री माता वैष्णो देवी कटरा (जम्मूतवी) एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव किया गया ! मेमू ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने से सामान्य यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत होगी,जम्मू तवी के ठहराव से बामनिया ओर आसपास के लोगो को माता वैष्णो देवी के लिये सीधी सेवा तो मिली ही है, अन्य शहरों जैसे वडोदरा मुंबई,अहमदाबाद,जामनगर हापा,गांधीधाम एवं दिल्ली के लिये भी सीधा लाभ मिलेगा !
सांसद ने किया हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ
दोनों ही ट्रेन को सांसद गुमानसिंह डामोर ने गरिमामय कार्यक्रम में हरी झंडी बताकर शुभारंभ किया गया ! कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, पूर्व राज्य मंत्री पूर्व विधायिका निर्मला भूरिया, जिला अध्यक्ष भानू भूरिया,जिला महामंत्री जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत,सरपंच रामकन्या संजय मखोड़, उपसरपंच ब्रजभूषण सिंह परिहार,वरिष्ठ नेता अजय जैन, अशोक पटवा,रामेश्वर गर्ग,दिलीप कटकानी,सोहन डामोर, अशोक लोदावरा, लोकेन्द्र गेहलोत, एवं अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !
उक्त आयोजन से पूर्व सासंद एवं पूर्व विधायिका के बामनिया नंगर आगमन पर ग्राम पंचायत बामनिया एवं व्यापारी संघ बामनिया द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही धन्यवाद भी ज्ञापित किया !

Leave A Reply

Your email address will not be published.