सर्व सनातन हिंदू समाज ने निकाली सामूहिक विशाल कावड़ यात्रा

0

लोकेंद्र चाणोदिया@बामनिया/झाबुआ

श्रावण मास के पावन माह के दौरान कावड़ यात्राओं का दौर अनवरत जारी है, इसी कड़ी में सर्व सनातन हिंदू समाज द्वारा सोमवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें सभी कावड़िये पुरुष, महिलाएं, युवा, युवतियां बड़ी संख्या में डेमू ट्रेन से भेरूगढ़ माही नदी के तट पर पहुँचे, जहाँ से कावड़ियों द्वारा कावड़ भरकर, पैदल बामनिया श्री रामजी मंदिर स्थित भोलेनाथ को जल चढ़ाया गया, कावड़ यात्रा का जगह जगह अल्पाहार से स्वागत किया गया, साथ ही जगह जगह पुष्प वर्षा भी की गई ! कावड़ यात्रा में डी जे की धुन पर कावड़िये नाचते गाते चल रहे थे ! साथ ही भोले शम्भु भोलेनाथ के नारों जैसे नारे लगाते चल रहे थे ! कावड़ यात्रा में मुख्य रूप से बामनिया सरपंच रामकन्या संजय मखोड़, कल्पना भाटोदरा, माया भटेवरा, पदमनी झाला, सपना माहेश्वरी आदि महिलाओं के साथ उपस्थित थीं, एवं उप सरपंच ब्रजभूषण सिंह परिहार, अजय जैन,प्रतापसिसोदिया, लोकेन्द्र सिंह गेहलोत, जनपद सदस्य सोहन डामर, दिनेश भाटोदरा आदि युवाओ के साथ शामिल हुवे ! युवतियों द्वारा केशरिया साड़ी पहनी गई, एवं युवाओं द्वारा केशरिया वस्त्र पहने गए !

Leave A Reply

Your email address will not be published.