दिल्ली मुंबई मुख्य रेल मार्ग बाधित, रतलाम दाहोद के बीच दर्शन एक्सप्रेस हुई बेपटरी

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया (झाबुआ) 

शनिवार अल सुबह लगभग 7 बजे रतलाम मंडल के अमरगढ़ से पंचपीपलिया के बीच पैसेंजर ट्रेन नम्बर 12494 हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप ट्रेन जो की हजरत निजामुद्दीन से चलकर वड़ोदरा होती हुई मिराज जंक्शन को जा रही थी पटरी से उतर गई। जिससे कई गाड़ियां अन्य स्टेशनो पर खड़ी करना पड़ी ।

घटना में यह गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसर कोई पत्थर ऊपर से पटरी पर गिरा जिस वजह से हादसा हुवा, खबर लिखे जाने तक रेलवे के अधिकारी एवं राहत दल मोके पर पहुँच चुका, राहत कार्य शुरू किया गया।

रतलाम रेल मंडल जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रतलाम मडल के अमरगढ़ पंचपीपलिया स्टेशन के बीच ट्रेन न. 12494 का इंजन व एक कोच पटरी से उतरा है, किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई, आलाधिकारी मोके पर पहुँच गए है, लाइन को दुरस्त करने का कार्य जारी रेलवे ट्रेक जल्द ही चालू हो जायेगा।

रेलवे ने किए हेल्प लाइन नम्बर जारी।

रतलाम = 07412232382 ,

दाहोद= 02673220112 ,

नागदा = 07366246909

Leave A Reply

Your email address will not be published.