3 मार्च को बामनिया में होगा निशुल्क नैत्र चिकित्सा व रक्तदान शिविर आयोजन

बामनिया। नगर में पेटलावद रोड स्थित श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर 3 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी ट्रस्ट के तत्वावधान में होगा। शिविर का लाभ सरेकुंवर बाफना की स्मृति में भंवरलाल बाफना परिवार बामनिया-रतलाम द्वारा लिया गया है।


ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल वागरेचा ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति, रतलाम के सहयोग से होगा। वहीं निशुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजल श्री जैन दिवाकर लाभमुनि चिकत्सालय, मंदसौर के सहयोग से संपन्न् होगा। ट्रस्ट के संरक्षक व तीर्थ गादिपति विवेक लुणावत ने बताया कि शिविर में जांच, उपचार, चश्मा, दवाइया आदि संपूर्ण निश्ाुल्क रहेगा। शिविर में जांच पश्चात् चयनित मरीजों को ऑपरेशन के लिए बामनिया से मंदसौर ले जाने व लाने की सुविधा भी निशुल्क रहेगी। वहीं मरीजों के आवास व भोजन की व्यवस्था लाभमुनि नैत्र चिकित्सालय में निशुल्क रहेगी।

Comments are closed.