हमारे देश की पुलिसिंग में भी बड़े बदलाव की जरूरत : प्रेमलाल कुर्वे 

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

 पुलिस चौकी बामनिया थाना पेटलावद पर श्री प्रेमलाल कुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ के विश्व की विख्यात केंब्रिज विश्विद्यालय, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साक्ष्य आधारित पुलिसिंग का प्रशिक्षण लेकर लौटने पर स्वागत किया गया।

पत्रकार संघ, बामनिया के राजेश सोनी, सत्यनारायण शर्मा, विमल मुथा, लोकेंद्र चाणोदिया, विकास चोपड़ा, मोनू बाफना टी आई पेटलावद दिनेश शर्मा, टी आई रायपुरिया जे आर बरडे, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, चौकी प्रभारी बामनिया गोवर्धन मावी, चौकी प्रभारी करवड़ संजय बघेल, प्र. आर. पवन चौहान एवं चौकी बामनिया स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया । कुर्वे ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। पुलिस तथा उपस्तिथ पत्रकार साथियों को सामुदायिक पुलिसिंग की विस्तृत से जानकारी दी, साथ ही कहा कि हमारे देश की पुलिसिंग में भी बड़े बदलाव की जरुरत है, साथ ही आमजन को भी इसमें सहायक बनना होगा !तभी बदलाव संभव है ! साथ ही थाना पेटलावद के अभिनव साइबर क्राइम के जन जागरण बैनर के विस्तारण तथा प्रसारण को प्रोत्साहित किया गया ! प्र. आर. पवन चौहान थाना पेटलावद ने कार्यक्रम में आये समस्तजनों का आभार ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.