मोटरसाइकिल रिपेरिंग दुकान में लगी आग अंदर पड़ी गाड़िया जलकर खाक

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया
बामनिया रतलाम रतलाम रोड स्थित मोटरसाइकिल रिपेरिंग संचालक हसरत सलीम की दुकाम में तड़के लगभग 6 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ! जिसके चलते दुकान में रखी मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गई ! खबर लिखे जाने तक नुकसान का आकलन नही लगा पाया, आग के कारण अज्ञात ! फायर बिग्रेड मोके पर आग बुझाने में लगी, मोके पर बामनिया पुलोस उपस्थित !

Leave A Reply

Your email address will not be published.