बामनिया रेल्वे समपार न. 72 पर सात दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया

 बामनिया रेल्वे फाटक नम्बर 72 पर वार्षिक अनुरक्षण कार्य के चलते दिनाँक 02/02/2026 से 08/02/2026 तक सात दिनों तक फाटक पर भारी वाहन यातायात प्रतिबंधित रहेगा, दोपहिया एवं हल्के वाहन जा सकेंगे। इन सात दिनों के दौरान बीच में मशीनों के काम के दौरान दिन के लगभग 3 घण्टे फाटक पूर्ण रूपेण बंद रहेगा। उस अवधि के दौरान दोपहिया एव हल्के वाहन का भी यातायात बंद रहेगा। इस कार्य की लिखित सूचना रेलवे के द्वारा स्थानीय प्रशासन पेटलावद, थांदला तहसील मुख्यालय को लिखित में दी गई है। प्रशासन को आमजन के लिए वैकल्पिक मार्ग को व्यवस्था करनी चाहिए उक्त माँग स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.