बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी 

0

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया

झाबुआ जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन पर उस समय अफ़रा-तफ़री मच गई, जब अवध एक्सप्रेस ट्रेन में आईआरसीटीसी कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने रेल की चेन खीचकर ट्रेन को वही रोक दिया। 

दरसअल अवध ट्रेन में क्षेत्रीय ग्रामीण व आईआरसीटीसी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के चलते ग्रामीणों ने मिलकर पहले एक आईआरसीटीसी के कर्मचारी के साथ स्टेशन पर जमकर मारपीट की जिस पर अन्य आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने तत्काल ट्रेन की चेन खीचकर ट्रेन को रोक दिया और फिर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान आरपीएफ के जवानो ने तत्तकाल मामले को संभाला और ट्रेन को रवाना करवाया। हालांकि इस दौरान मारपीट करने वाले  ग्रामीण मोके से फरार हो गए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.