बहुप्रतिक्षित बायपास कम-संपर्क मार्ग का भूमिपूजन अब से थोड़ी में, नागरिकों की मिलेगी राहत

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर की बहुप्रतिक्षित बायपास कम संपर्क मार्ग योजना का आज भव्य भूमिपूजन के साथ शुभारंभ होने जा रहा है। भूमिपूजन आयोजन हेतु भव्य तैयारियां की जा रही है। चूंकि नगर को एक लंबे समय से इस बायपास की दरकार थी जिसके शुरु होने बायपास की तो नहीं परन्तु नगर के एमजी रोड की समस्या बहुत हद तक हल होने की संभावना मानी जा रही है। थांदला-लिमड़ी संपर्क मार्ग जिसकी लागत 2.7164 लाख है का भूमिपूजन विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर,उपाध्यक्ष गणराज आचार्य की उपस्थिति में संपन्न होगा। साथ पूरे नगर में मुनादी कर एवं कार्ड वितरित कर इस आयोजन में शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया गया है व पूरे नगर हेतु सहभोज का भी आयोजन किया जा रहा है। भूमिपूजन आज दोपहर 2 बजे होना तय किया गया है।
यहां अटका था –
उक्त सम्पर्क मार्ग हेतु बीते चार-पांच माह में कई बार भूस्वामियों व नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक कर आ रही अड़चनों को दूर करने के प्रयास किए गए, जहां एक ओर शासन कहता रहा मुआवजे में संपर्क मार्ग अटका हुआ है तो भू-स्वामियों का कहना रहा कि शासन द्वारा उनके द्वारा बताई जा रही समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा व स्वयं इस कार्य हेतु रुचि नहीं ली जा रही जिस कारण उक्त बायपास का कार्य रुका हुआ है। भूस्वामी वीरेन्द्र बाबेल के अनुसार उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को कई बार आवेदन दिए परंतु उन्हें स्वीकार नहीं किया गया परन्तु उक्त बैठक में इस आवेदन को स्वीकार किया गया। इस हेतु नगर परिषद कार्यालय में आयोजित कि गई बैठक में भू-स्वामियों द्वारा सशर्त सहमति दी गई।
कब तक होगा तैयार…?
संपर्क मार्ग निर्माण कर रही कंपनी के अनुसार वे बारिश के पूर्व संपर्क मार्ग तैयार करवा देंगे। अगर कार्य लगातार चलता रहा ओर किसी प्रकार की रुकावट नही आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.