रितेश गुप्ता थांदला
नगर के श्री बड़े रामजी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। परम्परा अनुसार श्रद्धालुओं द्वारा सायं 6 बजे भगवान श्री राम की महाआरती उतारी गई ततपश्चात नगर के समस्त भक्त जनों द्वारा अन्नकूट महप्रसादी का लाभ लिया गया। रामजी मंदिर से नगर में होने वाले 15 दिवसीय अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ भी हुआ। पूर्णिमा तक विभिन्न मंदिरो में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। 1 नवंबर लाभ पंचमी को तेजाजी मंदिर पर, 3 नवंबर को श्री नरनारायण मंदिर शांति आश्रम ,4 नवंबर सांवरिया सेठ मंदिर पर, 6 नवंम्बर श्री गणेश मंदिर एवं 11 नवंबर को श्री अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न समाज जनों द्वारा भी अन्नकूट महोत्सव निर्धारित स्थानों पर अन्नकूट मनाया जाएगा।
)