फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में परचम लहराया

0

थांदला ।  SGFI द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खो -खो चयन प्रतियोगिता बालिका वर्ग दिनांक 20-08-2025 फ्लावरलेट स्कूल थांदला में आयोजित की गई। जिसमें जिले की नामी स्कूलो ने भाग लिया जिसमें Ips स्कूल झाबुआ,शारदा पब्लिक स्कूल झाबुआ, न्यू कैथोलिक मिशन झाबुआ , अंकुरम स्कूल झाबुआ , सेंड अर्नाल्ड स्कूल मेघनगर, मॉडल स्कूल कल्याणपुरा , मॉडल स्कूल रामा, मॉडल स्कूल राणापुर, मॉडल स्कूल थांदला, सेंट टेरेसा स्कूल खवासा, जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी, पुष्पा स्कूल डूंगरीपाडा,E.J.C स्कूल पेटलावाद, न्यु हिमालय स्कूल थादला इन समस्त स्कूलों की बालिकाओं अपने प्रतिभा दिखाई। फ्लावरलेट बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 14  अंडर 17, अंडर 19 तीनों वर्गों में फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल की बालिकाओ ने एकतरफा जीत हासिल की और विजेता स्थान प्राप्त किया।

जिसमे फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी कि 19 छात्राओं का चयन संभाग स्तरीय के लिए हुआ है। इस  गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के  वरिष्ठ प्रशिक्षक मुकेश भूरिया सर और निलेश पारगी सर को जाता है जिनके मार्गदर्शन में बच्चों ने कठिन परिश्रम  करके यह मुकाम हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर जार्ज प्राचार्य सिस्टर  समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए  विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.