फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला में विद्यार्थी परिषद का शपथ विधि समारोह सम्पन हुआ 

0

थांदला। झाबुआ जिले के थांदला में फ्लावरलेट इंग्लिश अकेडमी के स्कूल प्रांगण में स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जीनो द्वारा हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, हाउस वाइस कैप्टन, डिसिप्लिन मिनिस्टर स्पोर्ट्स मिनिस्टर तथा ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस, यलो हाउस के कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन को विधि विधान से शपथ ग्रहण करवाई गई।

छात्रों के शपथ ग्रहण विधि कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के रूप में कैथोलिक मिशन स्कूल थांदला के प्रबंधक फादर पिटर कटारा उपस्थित हुए। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 के लिए हेड-बॉय विजय भूरिया हेड-गर्ल रिया राठौर स्कूल छात्र सचिव हसनरजा खान तथा स्पोर्ट्स मिनिस्टर, ट्रेजरर डिसिप्लिन मिनिस्टर तथा चारों हाउस कैप्टन और हाउस वाइस कैप्टन को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा परेड तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। सभी लीडर्स, हाउस कैप्टन एवं क्लास मॉनिटर को फादर पीटर कटारा, स्कूल के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया, सिस्टर जिनो एवं फादर एडविन द्वारा बेच प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि फादर पीटर कटारा ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है जो बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बना सकता है। कठिन परिश्रम ही जीवन में सफल होने का एकमात्र रास्ता है। उन्होने समस्त लीडर्स एवं शिक्षकों को वर्ष 2023 -24 की सभी गतिविधियों हेतु बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी लीडर्स को उनके कर्तव्यों के बारे में समझाया एवं उन्हे बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन प्रतिक जोशीएवं शीतल रावत द्वारा किया गया। वही स्कूल के हेड बॉय विजय भूरिया के द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शाला के सचिव अमित मावी सर स्पोर्ट्स टीचर निलेश पारगी सर, मुकेश भूरिया सर एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.