फेसबुक आईडी हैक कर रुपयों की कर रहे हैं डिमांड, थांदला के कई फेसबुक यूजर्स की आईडी हैक

0

रितेश गुप्ता थांदला

थांदला – बीते कुछ दिनों से कई फेसबुक यूजर्स की आईडी हैक कर पैसों की मांग के मैसेज आना आम बात हो चुकी है। इन मेसेज के माध्यम से फेसबुक से जुड़े मित्रों से बीमारी का या अन्य बहाना बताकर सहायता करने की मांग की जा रही है जिसमें 10000 , 15000 तक की मांग के मैसेज हैकर द्वारा किए जा रहे हैं। कल 16 जुलाई को युवा बुरहान कश को सारांश पिचा की। आईडी से फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया कि तुमसे कुछ काम है , व पेमेंट की जरूरत है , बुरहान ने बड़ी चालाकी से अकाउंट नंबर मांगा , वह तुरंत सारांश पीचा को फोन कर आईडी हैक सूचना दी ।

तो वही आज थांदला के शांति नगर निवासी, एवं कपड़ा व्यापारी अनिल जैन झांसी वाले की आईडी हैक कर उनके रिश्तेदारों, व व्यापारियों को मैसेज पहुंचे की एक्सीडेंट हो गया है पैसों की जरूरत है मदद कीजिए , इस तरह के मैसेज नीरज सोलंकी,महेंद्र उपाध्याय, शिवजी श्रीवास्तव, सहित
करीब 5से 6 लोगों को पहुंचे, लोगों ने फोन कर कर अनिल जैन से पूछा कि क्या आपने पैसों की मांग की है, तब अनिल जैन ने बताया कि , मेरे द्वारा किसी प्रकार के पैसों की मांग नहीं की गई है व मैं स्वस्थ हूं । इस तरह आईडी हैक के मामले , रोजाना किसी ने किसी व्यक्ति द्वारा सुने कहे जाते हैं। झाबुआ लाइव आप सभी से अपील करता है, कि सोशल मीडिया पर अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी प्रकार की मदद एवं रुपयों की मांग करता है तो आप भावनाओं में ना बहे वह अपना विवेक का उपयोग करते हुए संबंधित व्यक्ति को कॉल कर सूचना दें कि उनकी आईडी से इस तरह के मैसेज आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.