फुटबॉल के रोमांचक मैच में पेनल्टी शूटआउट से निकला निर्णय

May

थांदला। जिले के समस्त पुलिस थाना क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार किया जा रहा है, इस निमित्त स्थानीय दशहरा खेल मैदान पर फुटबॉल मैच पर बारिश ने व्यवधान डालने के बावजूद खराब मौसम के पश्चात फुटबॉल मैच “ग्रामीण युवा केंद्र और नवापाड़ा कस्बा” के बीच प्रारंभ हुआ। 

दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर में स्कोर 1-1 से बराबर रहा, मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें नवापाड़ा कस्बा 3-2 से विजय हुई। पुलिस विभाग और खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित थाना अंतर्गत समस्त खेलों का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के युवा समन्वयक नितिन डामर द्वारा किया जा रहा है। 

फुटबॉल खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में फुटबॉल खेल प्रशिक्षक व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्तर के पूर्व कप्तान निलेश पारगी, मुकेश भूरिया, अनिल भुरिया, आलोक डामोर, कमल भूरिया, डेविड मावी तथा सौरभ डोडियार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी तथा थाना प्रभारी दिनेश रावत ने खिलाड़ियों तथा समस्त स्टाफ की जमकर सराहना की l