प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, शासन ने स्वीकृत किए 19 लाख

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
 नगर की पश्चिमी सीमा पर मां पदमावती नदी के तट पर स्थित देवी अहिल्या बाई व्दारा निर्मित शासन संधारित प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर का जीर्णोद्धार हेतु 19 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति विघायक कलसिंह भाबर के अथक प्रयासों से हूई । जिससे मन्दिर का जीर्णोद्धार एंव सौदर्यकरण किया जाएगा। जिसकी निर्माण एजेंसी मप्र गृह निर्माण एंव अधोसंरचना विकास मंडल को नियुक्त किया गया है। मांगकर्ता समाजिक कार्यकर्ता अशोक अरोरा ने बताया कि प्राचीन काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर एतिहासिक महत्व का मन्दिर होकर जिसे स्वयं राजमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा संवत् 1619 में स्थापित किया गया था। वर्षो से मन्दिर के जीर्णोद्धार एंव सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही है व शासन से सतत पत्र व्यवहार किया जा रहा था। इस पर विधायक भाबर के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री ने उक्त राशि की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही निर्माण कार्य हेतू भूमिपूजन संपन्न होगा व निर्माण एजेेंसी द्वारा कार्य प्रारम्भ होगा जिससे मन्दिर परिसर का संरक्षण व सौंदर्यकरण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.